Nextflix Per Day Plan: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म बेहतरीन जगह है जहां आप ओरिजनल कंटेंट कुछ रुपये देकर देख सकते हैं. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के अपने चार्ज होते हैं और इन्हें आप सालाना, 6 महीने, 1 महीने, 15 दिन या 1 हफ्ते का खरीद सकते हैं. अगर आप नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिब्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको नेटफ्लिक्स का पूरा प्लान समझना होगा जिसके बाद आप इसका सबस्क्रिब्शन आसानी से खरीद सकें. 


इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'हीरामंडी' के काफी चर्चे हैं. इसके अलावा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी नेटफ्लिक्स के सबस्क्रिब्शन के बाद ही आप देख सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस समय नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा चलने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म के चार्जेस क्या हैं और कैसे ये 5 रुपये पर डे का चार्ज कर रहा है इसके बारे में बताते हैं.


मात्र 5 रुपये में नेटफ्लिक्स करें लॉगिन


नेटफ्लिक्स पर 1 महीने का प्लान 149 का आता है और अगर आप इसे पर डे के हिसाब से जोड़ें तो मात्र 5 रुपये का खर्चा हर दिन का आएगा. ऐसे में 5 रुपये पर डे के हिसाब से आप नेटफ्लिक्स चला सकते हैं. इसके साथ ही 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार', 'अमर सिंह चमकीला', 'लापता लेडीज' और 'फाइटर' जैसी बेहतरीन फिल्में-वेब सीरीज आप सस्ते में देख सकते हैं.




वहीं कपिल शर्मा का कॉमेडी सीरीज 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी आप नेटफ्लिक्स पर इसी सस्ते प्लान में देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर इन शोज, फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा आप कई और भी चीजें अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ देख सकते हैं.


'नेटफ्लिक्स' पर कतने का है सालाना प्लान?


अगर आपको मंथली प्लान नहीं लेना है और इसका एक साल का प्लान लेना चाहते हैं तो भी विकल्प मौजूद है. नेटफ्लिक्स पर आपको 1 महीने का प्लान 149 का मिलेगा लेकिन इसे सिर्फ मोबाइल पर लॉगिन कर सकते हैं, जिसका सालाना प्लान 1788 रुपये का है. वहीं नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 199 रुपये का है जिसे आप मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी पर चला सकते हैं, इसका सालाना प्लान 2388 रुपये है.


नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड प्लान 499 रुपये का है जो अच्छी क्वालिटी में आप देख सकते हैं और कुछ दूसरे फायदे भी कंपनी देती है, इसका सालाना प्लान 5988 रुपये है. नेटफ्लिक्स का आखिरी प्रीमियम प्लान 649 रुपये का है और इसका सालाना प्लान 7788 रुपये है.


यह भी पढ़ें: Most Horror Hindi Movies: पांच हॉरर फिल्में जिन्हें देखकर आपका दिल दहल जाएगा, OTT पर अभी देख डालें