Box Office Collection Post Covid: साल 2020 में कोरोना महामारी ने पैर पसारे तो पूरी दुनिया में हाहाकर मच गया. लोगों को अपने घरों में बैठना पड़ा. इसका असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी बहुत बुरी तरीके से पड़ा. सिनेमा थिएटर्स बंद कर दिए गए. महीनों फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं. इसके बाद जब सिनेमाहॉल खुले तो तमाम बड़े स्टार्स की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.

सलमान खान और सैफ अली खान जैसे बड़े-बड़े स्टार भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इसकी वजह ये रही कि महामारी के बाद खुले थिएटर्स में डर की वजह से दर्शकों की संख्या बढ़ने में समय लग गया. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसे स्टार्स भी रहे जिन्होंने कोरोना के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है.

कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे स्टारये स्टार कोई और नहीं बल्कि वही हैं जिनकी हालिया रिलीज रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर चुकी है. जी हां, अजय देवगन जिन्होंने कोरोना के बाद एक से बढ़कर एक हिट दीं. जब बाकी एक्टर्स हिट-फ्लॉप के चक्कर में फंसे दिखे वहीं अजय की एक के बाद एक फिल्म बवाल मचाती रहीं.

महामारी के बाद इतना कमाने वाले अकेले एक्टर अजय देवगनकोरोना के बाद अजय देवगन की 12 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से रेड 2, दृश्यम 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, दृश्यम 2, भोला, शैतान और सिंघम अगेन ने सबसे ज्यादा कमाई की है. कुछ फिल्में फ्लॉप भी रहीं, जैसे औरों में कहां दम था, मैदान और थैंक गॉड.  हालांकि, इन फ्लॉप और हिट फिल्मों ने मिलकर कोरोना के बाद उन्हें बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ कमाने वाला अकेला एक्टर बना दिया है.

आप नीचे टेबल पर उनकी कोरोना के बाद आई सभी फिल्मों और उनका टोटल कलेक्शन देख सकते हैं. बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस से जुड़ा ये डेटा बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक है.

फिल्म  साल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में)
गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 129.10
रनवे 34 2022 32.96
थैंक गॉड 2022 34.89
दृश्यम 2 2022 240.54
भोला 2023 82.04
शैतान 2024 149.49
मैदान 2024 52.29
औरों में कहां दम था 2024 8.59
सिंघम अगेन 2024 268.35
नाम 2024 0.45
आजाद 2025 6.32
रेड 2 2025 155 (कमाई अभी जारी है)
टोटल   1160.02

अजय देवगन से आगे सिर्फ शाहरुख खान

कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से सिर्फ शाहरुख खान ही हैं जो अजय देवगन से आगे हैं. उनकी कोरोना के बाद 3 फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुईं और तीनों ने मिलकर 1399.34 करोड़ रुपये कमाए.

वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की 4 फिल्मों ने तो सिर्फ 563.40 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो केसरी 2 एक्टर ने पोस्ट कोविड 1005.4 करोड़ रुपये कमाए हैं.