Singer Declines Turkey Offer: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया. ऐसे में आम भारतीय से लेकर कई सितारे तक तुर्किए का बॉयकॉट करते नजर आए. इस लिस्ट में एक नाम एक सिंगर का भी जुड़ गया है जिन्होंने तुर्किए से मिले लाखों के ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वे ऐसे देश कभी नहीं जाना चाहेंगे, जो उनके देश का दुश्मन हो.
ये सिंगर राहुल वैद्य है जिन्होंने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 5 जुलाई को तुर्किए के अंताल्या में होने वाली एक शादी में परफॉर्म करने का ऑफर मिला था. इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए मिल रहे थे जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. इसके बाद उन्हें उनकी फीस बढ़ाने का भी लालच दिया गया लेकिन राहुल नहीं माने.
'ऐसे देश में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो मेरे देश का दुश्मन है'राहुल वैद्य ने कहा- 'ये ऑफर अच्छा था, वो मुझे 50 लाख रुपए दे रहे थे. लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई भी काम, कोई भी पैसा और कोई भी शोहरत देश की भलाई से बढ़कर नहीं हो सकती. उन्होंने मुझे और भी ज्यादा ऑफर किया, लेकिन मैंने साफ कर दिया कि ये पैसे की बात नहीं है. ये मुद्दा उससे कहीं ज्यादा अहम है. ये एक शख्स के तौर पर मेरे बारे में नहीं है, ये देश के बारे में है और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना है. मुझे ऐसे देश में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो मेरे देश का दुश्मन है और उसकी इज्जत नहीं करता.'
देश के दुश्मनों को राहुल वैद्य ने दी कड़ी चेतावनीराहुल वैद्य ने आगे कहा- 'मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने देश और अपने साथी देशवासियों की वजह से हूं. जो कोई भी मेरे देश और देशवासियों के हितों के खिलाफ जाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'