OMG 3 Update: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्मों के साथ पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं. इन दिनों वे सिनेमाघरों में 'केसरी 2' से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं अब खबर है कि अक्षय कुमार की हिट फिल्म 'ओएमजी' का तीसरा सीक्वल भी कंफर्म होती दिख रही है. फिल्म मेकर अमित राय और अक्षय कुमार के बीच 'ओएमजी 3' की स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत हुई है. 

Continues below advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट में लिखा है- 'अमित राय के पास ओएमजी 3 (ओह माय गॉड 3) के लिए कई आईडिया थे और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ पूरे स्टे के दौरान सभी पॉइंटर्स पर बात की. दोनों ने सभी आईडियाज पर बात की और 'ओएमजी 3' में अपनाए जा सकने वाले मुमकिन नए रूट्स पर भी चर्चा की. इरादा सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी को जारी रखने और 2026 में तीसरे भाग को फ्लोर पर लाने का है.'

Continues below advertisement

कब शुरू होगी 'ओएमजी 3' की शूटिंग?रिपोर्ट में आगे लिखा है कि 'ओएमजी' और 'ओएमजी 2' की कामयाबी के बाद मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाने के लिए एक्साइटेड हैं. ये एक बड़ा प्रोजक्ट है इसीलिए मेकर्स 'ओएमजी 3' को जल्दी पूरा करने की जल्दी में नहीं हैं. अगर बात बन जाती है और स्क्रिप्ट तैयार हो जाती है तो 2026 की सेकेंड हाफ में 'ओएमजी 3' की शूटिंग शुरू की जाएगी. स्क्रिप्ट रेडी होने के बाद ही फिल्म की स्टार कास्ट का भी फैसला किया जाएगा.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट पर अभी अक्षय कुमार के पास फिल्मों की भरमार है. वे जल्द 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे जो कि 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसके अलावा उनके पास हॉरर फिल्म 'भूत बंगला', एक्शन-कॉमेडी 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'जॉली एलएलबी 3' और साउथ फिल्म 'कनप्पा' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. वहीं अक्षय प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ओप्पम की हिंदी रीमेक का भी हिस्सा होंगे. इस फिल्म में वे सैफ अली खान के साथ दिखेंगे.