नई दिल्ली : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'राब्ता' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन मेन रोल में हैं. मीडिया में दोनों की बढ़ती नजदीकियों की खबरें आती रही हैं और दर्शक फिल्म में दोनों के रोमांस को देखने के लिए उत्सुक हैं. ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है.






एक्शन-रोमांस से भरपुर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के मोहब्बत की दास्तान एक जन्म में नहीं बल्कि जन्मों-जन्म में देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी ऐसी है जिसमें दो पीरियड को दिखाया गया है. ट्रेलर देख ऐसा लगता है कि दोनों ही वक्त सुशांत और कृति एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन फिल्म में दोनों के बीच खलनायक बनते हैं जिम सारभ.



फिल्म को डायरेक्ट दिनेश विजान ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में 'कॉकटेल' और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस ट्रेलर के साथ ही सोशल मीडिया पर #RaabtaTrailer भी ट्रेंड कर रहा है.

आपको बता दें कि यह फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-