R.Madhavan Most Expensive Asset: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी सुपरहिट एक्टिंग की वजह से व्यूवर्स के फेवरेट एक्टर हैं. एक्टर की खासियत है उनकी फिल्म चॉइस. हर बार अलग तरह की फिल्म और हर बार अलग तरह का रोल एक्टर बड़ी ही बखूबी से निभाते हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'शैतान' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. जिसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया है. इसी बीच एक्टर ने फैंस को अपने सबसे महंगे गैजेट के बारे में जानकारी दी है जो कि दुबई में है. बता दें आर माधवन जैसा ये गैजेट किसी भी बॉलीवुड एक्टर के पास नहीं है. 


माधवन की सबसे महंगी चीज


दरअसल एक्टर ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए में अपने सबसे महंगे गैजेट के बारे मे बताते हुए कहा- 'मेरी खरीदी गई सबसे महंगी चीज है मेरा घर. तीन सदस्यों के परिवार को इतने बड़े और महंगे घर की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा मेरे पास अगर कोई सबसे महंगी चीज है तो वो है मेरी यॉट. एक्टर ने आगे कहा- मैंने इसे खरीद कर अपने बचपन का सपना पूरा किया है.


माधवन ने बताया कि वो हमेशा से एक लाइसेंस्ड कैप्टन बनना चाहते थे. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए एक्टर ने कोविड में लगे लॉक्डाउन के समय का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा- मुझे इसके लिए 6 महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ी. अब मैं एक लाइसेंस्ड कैप्टन बन चुका हूं जो कि एक 40 फुटिया यॉट को समुंदर में सेल कर सकता हूं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की 40 फुट वाली याट की कीमत 4 करोड़ से 16 करोड़ के बीच हो सकती है. 






यॉट पर बुनते हैं फिल्म की कहानी 
एक्टर ने फैंस के साथ अपना याट एक्सपीरिएंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो अपनी यॉट पर बैठकर खुले आसमान में अपनी फिल्मों की स्टोरीज लिखते हैं. उन्होंने कहा - मैं अपने आस-पास पानी में जब डॉलफिंस को उछलते देखता हूं तो बहुत अच्छा लगता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को उनकी हालिया फिल्म शैतान के लिए 10 करोड़ की फीस दी गई थी. इसी के साथ एक्टर की नेट वर्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक्टर 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. 


इन बॉलीवुड सितारों के पास है याच


कर्ली टेल्स के मुताबिक बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी  से लेकर लक्ष्मी मित्तल और सलमान खान के पास भी यॉट है. बोट इटरनेशनल के मुताबिक हॉलीवुड के यूएफसी फाइटर कॉनर मैकग्रेगर से लेकर स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी भी यॉट खरीद चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: क्या प्रोपगैंडा फिल्म है वीर सावरकर? इलेक्शन से पहले रिलीज करने की क्या है वजह? रणदीप हुड्डा ने दिए ये जवाब