R Madhavan On Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म के साथ-साथ इस जोड़ी को भी जमकर सराहना मिली. कंगना रनौत अपने इस को-स्टार की तारीफ करती नहीं थकती हैं,  तो वहीं अब माधवन ने भी कंगना की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जीवन की कई मजबूत महिलाओं का जिक्र किया जिसमें से एक कंगना भी नाम लिया. 


आर माधवन ने कंगना रनौत की तारीफों के बांधे पुल


रोहन दुआ को दिए अपने एक इंटरव्यू में आर माधवन ने बताया कि उनकी फिल्मों में काम कर चुकीं सभी महिलाएं साफी मजबूत रही हैं. मेरे घर में मेरी मां काफी सशक्त महिला हैं जिनके साथ रहने का मुझे सौभाग्य मिला है. मेरी मां बिहार की एक बैंक में 30 साल तक मैनेजर थीं. तो आप देख सकते हैं कि महिलाएं कितनी मजबूत होती हैं. 


इस इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत को लेकर भी आर माधवन से सवाल किया गया, 'कंगना रनौत या शालिनी, इन जैसी मजबूत महिलाओं के साथ काम करने की खुशकिस्मती के बारे में बात करूं तो इन सभी महिलाओं का अपना एक ओपिनियन है. आप इन पर जोर नहीं चला सकते. ये सशक्त महिलाएं हैं जो अपने तरीके से काम करना पसंद करती हैं.  ये वो पारंपरिक एक्ट्रेस नहीं जो आती हैं और कुछ फिल्मों में डांस करती हैं, पुरुषों से थप्पड़ खाती हैं और चली जाती हैं.'


तनु वेड्स मनु में दिखी थी जोड़ी


कंगना रनौत पर बात करते हुए आर माधवन ने आगे कहा, वो एक शानदर एक्ट्रेस हैं, जो अपने किरदार के लिए काफी कुछ करती हैं. हर तरह के जॉनर्स वो फिल्मी पर्दे पर प्ले करती रहती हैं. मैं तो हैरान रह जाता हूं.' आर माधवन की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो 'रॉकेट्री' में नजर आए थे. इसके अलावा 'अमरिकी पंडित', 'टेस्ट', सी शंकरन नायर की बायोपिक उनकी अपकमिंग फिल्में हैं. 


ये भी पढ़ें:


Katrina Kaif Doppelganger: ये तो कटरीना कैफ है... एक्ट्रेस की हमशक्ल अलीना राय की ये फोटो देखकर चकरा जाएगा आपका सिर!