Salman Khan Sangeeta Bijlani Video: अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने हाल ही में ईद की पार्टी ऑर्गनाइज की जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. अरबाज खान, सलमान खान से लेकर शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स इस पार्टी में पहुंचे लेकिन जिसने पार्टी में हर किसी का ध्यान खींचा, वो हैं संगीता बिजलानी. एक्ट्रेस का सलमान खान के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. 


सलमान खान और संगीता बिजलानी की वायरल वीडियो


ईद की इस पार्टी का तमाम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीता बिजलानी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें भाईजान के साथ उनकी गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. सलमान खान फिल्मों में अपने विलेन पर पंच बरसाते नजर आते हैं, लेकिन यहां पार्टी में तो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी उनके गाल पर मुक्का जड़ दिया. इस वीडियो में सलमान खान मुस्कुराते हुए कुछ कहते हैं और संगीता उनका मुंह बंद करते हुए उनको पंच मारती दिखाई दे रही हैं. हालांकि दोनों के बीच ये मीठी नोक-झोंक का वीडियो है.  






 


प्यार-प्यार में भाईजान को एक्स गर्लफ्रेंड ने मारा पंच


संगीता बिजलानी के साथ सलमान खान के अफेयर किस्सों से हर कोई वाकिफ था. बॉलीवुड गलियारे में उनकी एक समय काफी चर्चा थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. आज भी इनके बीच दोस्ती का एक खूबसूरत रिश्ता कायम है, जो किसी इवेंट या पारिवारिक पार्टी में देखने को मिल जाता है. अर्पिता खान की इस ईद पार्टी में भी दोनों ने खूब ध्यान खींचा. 


सलमान खान (Salman Khan) और संगीता बिजलानी के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई और संगीता की जोड़ी कितनी प्यारी लग रही है.’ वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर हार्ट और स्माइली का इमोजी भी भेज रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Sarath Babu Health Update: साउथ एक्टर सरथ बाबू की हालत गंभीर, हैदराबाद के अस्पताल में हैं भर्ती