R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं. वहीं सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकारा जूही चावला भी नजर आने वाली हैं.

जब जूही चावल से शादी करना चाहते थे आर माधवनवहीं हाल ही में नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी किया है, जहां आर माधवन ने अपनी को स्टार को लेकर एक शॉकिंग खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर जूही से सामने ये कंफेश करते हैं कि एक समय था जब वह उनके शादी करना चाहते थे. उन्हें देखते ही आर माधवन अपना दिल हार बैठे थे. 

मां से कह दी थी अपने दिल की बातजी हां, आर माधवन कहते हैं कि 'जब मैंने फिल्म कयामत से कयामत तक देखी तो, मैंने अपनी मां को बलो दिया था कि मैं इससे शादी करना चाहती हूं. एक्टर की.ये बात सुनकर जूही जोर-जोर से हंस पड़ती हैं. इसके बाद माधवन कहते हैं कि 'हां, और उस वक्त मेरी लाइफ का इकलौता लक्षय था कि मुझ जूही चावला से शादी करनी है.' 

'कयामत से कयामत तक' ने ऐसी बदली जूही चावला की किस्मतबता दें कि 'कयामत से कयामत तक' से जूही चावला ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे. ये फिल्म मंसूर खान ने डायरेक्ट की थी और ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट हुई और इसके बाद से जूही चावला की किस्मत भी चमक उठी.

वहीं 'द रेलवे मेन' की बात करें तो शिव रवैल के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में माधवन और जूही चावला के अलावा के के मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं नील के अंडरगारमेंट्स नहीं धोती, और न कभी धोऊंगी', पत्नी ऐश्वर्या शर्मा ने Bigg Boss 17 के घर में आखिर क्यों कही ये बात?