Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding: साल 2024 को शुरू हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं और इन महीनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी कर ली है. अब इस लिस्ट में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का नाम भी जुड़ने जा रहा है. 15 मार्च को पुलकित और कृति शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. हरियाणा के मानेसर में उनकी शादी का आयोजन होगा और 15 मार्च को पंजाबी रीति-रिवाज से उनकी शादी हो जाएगी. पुलकित और कृति काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.


पुलकित सम्राट इससे पहले भी एक बार शादी कर चुके हैं लेकिन कृति की ये पहली शादी है. पुलकित की ना सिर्फ पहली शादी टूटी बल्कि कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर्स के किस्से भी रहे. पुलकित काफी सालों से कृति के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उनसे पहले उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है.






पुलकित सम्राट के अफेयर्स 
साल 2014 में पुलकित सम्राट ने सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी. ये उनकी लव मैरिज थी जो करीब 11 महीने ही चल सकी. पुलकित श्वेता के अलग होने की वजह एक एक्ट्रेस को बताया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने कहा था, 'यामी गौतम ने मेरी शादी तोड़ी थी. मैं उस भ्रम से अब बाहर आ गई हूं. हमारे बीच तब तक सबकुछ ठीक था जब तक वो हमारी जिंदगी में नहीं आई थी. साल 2015 में मेरा मिस-कैरेज हुआ और उस दौरान पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था.' हालांकि पुलकित ने कभी अपनी एक्स-वाइफ के इन दावों पर कोई सफाई नहीं दी. 


यामी गौतम को किया डेट
पुलकित सम्राट और यामी गौतम की एक ही साल में तीन बैक टू बैक फिल्में आईं. जिसमें से एक हिट भी हुई थी. 'सनम रे', 'आबरा का डाबरा' और 'जुनूनियत' में दोनों ने साथ काम किया. इन तीनों फिल्मों में यामी के साथ पुलकित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान पुलकित और यामी का प्यार परवान चढ़ा. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और यामी से ब्रेकअप के बाद ही पुलकित ने कृति खरबंदा को डेट करना शुरू कर दिया और अब दोनों शादी करने वाले हैं.


मौनी रॉय संग भी जुड़ा नाम 
एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2007) के तीसरे सीजन में लक्ष्य-केटी की लव स्टोरी दिखाई गई. लक्षय-केटी का रोल पुलकित सम्राट और मौनी रॉय ने निभाया था. एकता कपूर के इसी सीरियल से पुलकित और मौनी को पहचान मिली थी. उस दौरान इनकी जोड़ी काफी पसंद भी की गई थी. तब खबर आई कि दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे हैं, हालांकि बाद में इनका भी ब्रेकअप हो गया था.


यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस आज हैं क्रिकेटर की वाइफ, फिल्मों के बाद अब जी रही ऐसी जिंदगी, पहचाना क्या?