Shaitaan Worldwide Collection: 'शैतान' का क्रेज ऑडियंस के दिलो-दिमाग पर छाया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस को काबू में कर लिया था और अब तक धमाकेदार कलेक्शन के साथ अपना दबदबा बनाए हुए है. 'शैतान' एक एक्शन-थ्रिलर है जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन है जो फिल्म में आर माधवन के साथ लीड रोल में दिखाई दिए हैं.


अजय देवगन स्टारर फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है. फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर में 25.4 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन 27.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब चौथे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ रुपए कमाए हैं. 






वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के करीब पहुंची 'शैतान'
चार दिनों के कारोबार के साथ 'शैतान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 88 करोड़ हो गया है. इसी के साथ अब 'शैतान' वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाने के अब बेहद करीब पहुंच गई है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज और ऑडियंस के अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं जिसकी वजह से फिल्म के लिए ये आंकड़ा पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 'शैतान' खूब नोट छाप रही है और अब तक 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. 


इसी साल रिलीज होंगी अजय देवगन की ये फिल्में 
'शैतान' के जरिए अजय देवगन ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर दमदार एंट्री ले ली है. अब एक्टर इस साल एक के बाद एक कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. उनकी फिल्म 'मैदान' ईद के मौके पर, 11 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसके बाद अजय देवगन तब्बू संग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे. ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास 'रेड 2' भी है जो 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम की मां हुईं अस्पताल में एडमिट, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिया हेल्थ अपडेट