2023 Big Budget Movies: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बड़े बजट की फिल्में बनाने की होड़ लगी हुई है. पहले 1 करोड़ के बजट में भी फिल्में बनाई जाना बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन अब फिल्मों का बजट 500 करोड़ तक पहुंच रहा है. अगर अपकमिंग मूवीज की बात करें तो सिर्फ 5 फिल्मों में ही इंडस्ट्री के 1800 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं.



भारतीय फिल्म मेकर्स भी हॉलीवुड की तर्ज पर बड़े बजट की फिल्मों का हिट की गारंटी मानने लगे हैं. ऐसे में ये मेगा बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल गईं तब तो मेकर्स की चांदी हो जाती है वरना मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की मेगा बजट में बनने वाली अपकमिंग मूवीज के बारे में...


आदिपुरुष (बजट- 600 करोड़)
आदिपुरुष साल की सबसे बड़ी अपकमिंग  फिल्मों में से एक है. इसी साल 23 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. जिसे खराब VFX के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि ये पूरी फिल्म वीएफएक्स पर बेस्ड है. जिसमें रामायण को अलग अंदाज में पेश किया जा रहा है. वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में  प्रभास, कृति सेनन और सेफ अली खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है.


प्रोजेक्ट के (बजट-500 करोड़)


नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा, प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म के पोस्टर देखकर ही इसके मेगा बजट फिल्म होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. हाल ही में इसी फिल्म की शूटिंग करते हुए अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे. फिल्म की स्टार कास्ट काफी बड़ी है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनाई जा रही है.


टाइगर 3 (300 करोड़)
सलमान खान का अगला प्रोजेक्ट काफी महंगे बजट में बनने वाला है. टाइगर सीरीज की इस तीसरी फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाने की बात सामने आई है. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट इसी साल 10 नवंबर को रिलीज होगी.


जवान (200 करोड़)
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म का जब से ट्रेलर सामने आया है तभी से सभी इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड हैं. वहीं साउथ में सुपरहिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले डायरेक्टर एटली इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म में शाहरुख खान का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. 2 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में बनने जा रही है.


सलार (बजट 200 करोड़)
आदिपुरुष और प्रोजेक्ट के अलावा प्रभास इस मेगा बजट फिल्म का भी हिस्सा हैं. बाहुबली के बाद लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद तीनों मेगा बजट फिल्मों से प्रभास (Prabhas) फिर अपनी किस्मत आजमाने निकले हैं. सालार में प्रभास फिर एक्शन सीन करते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट 200 करोड़ होगा.


यह भी पढ़ें: Raghava Lawrence ने प्रोड्यूसर VA Durai के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए दिए इतने लाख रुपये