Salman Khan Rule For Women: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इसमें वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. पलक तिवारी ने खुलासा किया है कि सलमान खान ने एक रूल बनाकर रखा है कि फिल्म सेट पर लड़कियां किस तरह के आउटफिट्स में रहेंगी.


फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए सलमान ने बनाया ये खास रूल


सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने बताया कि वह पहली बार सलमान खान के साथ काम नहीं कर रही हैं. इससे पहले वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं. इस फिल्म में सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके अलावा पलक तिवारी ने उस रूल को लेकर भी खुलासा किया, जो सलमान खान ने सेट पर सभी फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए लागू किया था और इस नियम से उनकी मां श्वेता से ज्यादा खुश कोई नहीं था.


कपड़ों को लेकर हमेशा टोकती रहती हैं मां
पलक तिवारी से सिद्धार्थ ने पूछा कि फिल्म में कास्ट किए जाने पर क्या उनकी मां रोने लगी थी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी मां रोई नहीं थीं और ये एक अच्छी बात है. वह काफी शांत थीं, क्योंकि उन्हें पता था कि मैं सलमान सर के सेट पर हूं. हर मां का होता है कि क्या कपड़े पहने हैं. थोड़ा अपने आप को ढको. हर देसी मां की तरह मेरी मां भी हैं.' 


सेट पर लड़कियों को पहनने पड़ते हैं ऐसे कपड़े


एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'जब मैं सलमान सर के साथ 'अंतिम' में काम कर रही थी, तो मुझे नहीं लगता है कि ये बात लोगों को पता होगी. उनका एक रूल था कि सेट पर हर लड़कियों की नेकलाइन ऊपर होनी चाहिए. सभी लड़कियां कपड़ों से पूरी तरह कवर्ड होनी चाहिए.' 


इस दिन रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'


बतातें चले कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम जैसे सितारे नजर आएंगे.  ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


यह भी पढ़ें-Saas Bahu Aur Flamingo Teaser: खतरनाक सास बनकर खून-खराबे पर उतरीं डिंपल कपाड़िया, टीजर देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे