मुम्बई : राजेश खन्ना और तनुजा को लेकर बनी और 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरे जीवन साथी' के निर्माता हरीश शाह का आज मुम्बई में उनके घर पर सुबह 6.00 बजे निधन हो गया. वे 76 साल के थे.


हरीश शाह के साथ फिल्मों का निर्माण करनेवाले उनके भाई विनोद शाह ने एबीपी न्यूज़ से उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके भाई पिछले 10 सालों से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली.



हरीश शाह ने 'दिल और मोहब्बत', 'मेरे जीवन साथी', 'काला सोना', 'धन दौलत' 'राम तेरे कितने नाम', 'होटल', 'जाल - द ट्रैप' जैसी कुल 9 फिल्मों का निर्माण‌ किया. सन्नी देओल को लेकर 2003 में बनाई गयी फिल्म हरीश शाह की बतौर प्रोड्यूसर आखिरी फिल्म थी. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने राजेश खन्ना, तनूजा, फिरोज खान, मुमताज, धर्मेंद्र, रिषी कपूर, नीतू शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल जैसे कई बड़े सितारों के साथ किया.



हरीश शाह ने 'धन दौलत' 'जलजला', 'अब इंसाफ होगा' जैसी फिल्मों के निर्माण करने के साथ-साथ इन‌ तीन फिल्मों का निर्देशन भी किया था. हरीश शाह ने पिछले साल कैंसर को लेकर 'वाई मी?' नामक एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा इसी साल जनवरी में सम्मानित भी किया गया था.