खुद को फिल्म क्रिटीक कहने वाले कमाल आर खान बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के बारे में विवादित पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख व्यक्त करने वाले कई बड़े सेलेब्स को निशाने पर लिया था. इसके बाद डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने कमाल आर खान का एक वीडियो शेयर किया था जिसके पहले हाफ में वह सुशांत सिंह राजपूत को बुराई कर रहे थे और सुशांत की मौत के बाद आंसू बहा रहे थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलाप जावेरी ने ऐसे लोगों से बचने की बात कही थी. जिसका एक्टर मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर हंसल मेहता ने समर्थन किया.


लेकिन अब इन सबके बीच सोशल मीडिया पर तकरार बढ़ती जा रही है. कमाल आर खान ने मिलाप जावेरी का समर्थन करने पर मनोज बाजपेयी और हंसल मेहता को एक ट्वीट के जरिए धमकी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा,'हंसल और मनोज पर मेरा रिव्यू बहुत जल्द आएगा! वे इसी के लायक हैं. आप इसे सुनने के लिए हैडफोन का इस्तेमाल करना होगा.' हंसल मेहता ने कमाल आर खान के इस ट्वीट पर रिएक्शन दिया.


यहां देखिए हंसल मेहता का ट्वीट-



हंसल मेहता ने लिखा, 'मेरे से पंगा लेने की हिम्मत भी मत करना. मैं तुम्हारी बदतमीजियों और गालियों से दबने वाला नहीं हूं. तुम्हारी दादागिरी मेरे साथ नहीं चलेगी. तुम्हारा ये घटियापन न तो मुझे रोक सकता है और न मेरा आत्मविश्वास तोड़ सकता है. मुझसे दूर रहना. इसे मेरी चेतावनी ही समझना.' हंसल के इस ट्वीट का एक्टर मनोज बाजपेयी ने समर्थन किया और लोगों से कमाल आर खान को अनफॉलो करने के लिए कहा.


यहां देखिए मनोज बाजपेयी का ट्वीट-


मनोज बाजपेयी ने अपने ट्वीट में लिखा,'अब जो जंग शुरू होगी वो मुक़ाम के पहुंचने तक लड़ी जाएगी! मैं फिर कहता हूं समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं.आप सब अनफॉलो करें ताक़त अपने आप खत्म हो जाएगी.'


इतना ही नही हंसल मेहता ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से भी केआरके को अनफॉलो करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''श्रीमान अमिताभ बच्चन जी से कमाल आर खान उर्फ के आर के को अनफॉलो करने की अपील करता हूं.''



'आशिकी' के बाद सुपरस्टार बने राहुल रॉय को करना पड़ा था स्ट्रगल, इंडस्ट्री को लेकर किया ये खुलासा