Priyanka Chopra Lucknow Video: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में अमेरिका से भारत वापस आई हैं, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मुंबई में कुछ दिन बिताने के बाद अभिनेत्री दिल्ली के लिए रवाना हुईं और फिलहाल वो लखनऊ में हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.


एक अभिनेत्री, फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ प्रियंका यूनिसेफ (UNICEF) की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिसके तहत प्रियंका लखनऊ पहुंची हैं और इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पुराने दिनों को याद करती हुए नजर आ रही हैं, साथ ही लैंगिक असमानता (Gender Inequality) पर भी बात कर रही हैं.


वीडियो में प्रियंका ने कही ये बातें
इस वीडियो में प्रियंका कहती हैं, “फिलाहल में यूनिसेफ के साथ लखनऊ में हूं, मैं सच में अपने इस दौरे को लेकर बेहद ही उत्सुक हूं. मैं अपने बचपन के कुछ साल लखनऊ के स्कूल बिताए हैं, यहां मेरा परिवार है…दोस्त हैं और मैं ये समझने के लिए बेहद ही उत्सुक हूं कि राज्य में बच्चों और महिलाओं के लिए चीजें कैसे बदली हैं.”


आगे वो कहती हैं कि, “मैं सबसे पहले देखना चाहती हूं कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से चीजें कैसे बदली हैं. पूरे भारत में लैंगिक असमानता (Gender Inequality)  परिणामस्वरूप असमान अवसर होते हैं, जिससे लड़कियां ज्यादा प्रभावित होती हैं.”






आगे उन्होंने ये भी कहा कि, “लड़कियों के खिलाफ हो रहे हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर समाधान की जरूरत है और इसके लिए हम यूनिसेफ के अलग-अलग पार्टनर्स के पास जा रहे हैं. मैं उनके रोजमर्रा में आने वाले चुनौतियों के बारे में सुनूंगी और उसका समाधान देखूंगी.”


बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लखनऊ के लालपुर आंगवनवाड़ी केंद्र में पहुंची थीं, जहां वो स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठे दिखी थीं.


यह भी पढ़ें:  


Kantara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' का जलवा बरकरार, शानदार कलेक्शन के साथ निकला छठा वीकेंड