बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कई बार निक के साथ टेनिस के इंटरमनेशनल मैचों के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चीयर करते देखा जा चुका हैं. हालांकि प्रियंका ने खुलासा किया है कि उनके दिवंगत पिता क्रिकेट की बहुत बड़े फैन थे.
प्रियंका ने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे पिता को क्रिकेट पसंद था, इसलिए जब कभी कोई टूर्नामेंट रहता था, तब हम इसे साथ में देखा करते थे और अगर मैं मैच के दौरान उठी और उस वक्त किसी भारतीय खिलाड़ी ने छक्का मारा तो मुझे कुछ देर के लिए खड़ा कर रखा जाता था. क्रिकेट का हमारे परिवार में बहुत महत्व था. मेरे चाचा ने रणजी क्रिकेट खेला है इसलिए क्रिकेट के लिए हमारे परिवार में पागलपन था."
प्रियंका ने अपनी शादी के दिनों में दुल्हन की टीम और दूल्हे की टीम के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को भी याद किया.
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव में आईं प्रियंका ने उस वक्त कहा, "मेरे कजिन्स क्रिकेट के फैन हैं इसलिए मेरी शादी के वक्त भी हमने लोगों को दुल्हन की टीम और दूल्हे की टीम में बांटकर क्रिकेट मैच खेला. निक एक बेहतरीन बेसबॉल खिलाड़ी हैं, लेकिन ये दोनों स्पोर्ट्स अलग हैं इसलिए स्वाभाविक रूप से दुल्हन की टीम को मैच में जीत हासिल हुई."
फिल्मों में काम की बात करें तो आने वाले समय में प्रियंका, शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी जो 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
सास, बहू और साजिश: देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें