टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन दोनों ही अपने समय के सबसे बेहतरीन एक्शन हीरोज की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. दोनों की फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और एक नया रिकॉर्ड कायम कर गई. टाइगर श्रॉफ हमेशा से ये कहते आए हैं कि वो ऋतिक रोशन को अपना गुरू मानते हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेते हैं. ऐसे में इन दोनों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इन दोनों कलाकारों को एक साथ लाने का काम किया है निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने. फिल्म में दोनों ही कलाकारों ने जबरदस्त एक्शन किया है.
टाइगर श्रॉफ हमेशा से कहते आए हैं कि वो ऋतिक रोशन को अपना आइडल मानते हैं और उनके व्यक्तित्व में ऐसा दिखाई भी देता है. फिर चाहे वो डांस की बात हो या फिर एक्शन की, टाइगर की अदाकारी में कई बार ऋतिक की झलक देखने को मिलती है. खास बात ये है कि टाइगर ने कभी भी इस बात से इंकार नहीं किया वो ऋतिक से सीखते हैं और उनके काम से प्रेरित होते हैं. वैसे तो दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा फासला है लेकिन टाइगर का किरयर ग्राफ भी ऋतिक से काफी मिलता है.
एक जैसी रही शुरुआत
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म ने रातोंरात ऋतिक रोशन को स्टार बना दिया था. ऋतिक की ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसमें एक्शन का भी तड़का था. वहीं, साल 2014 में आई टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म 'हीरोपंती' में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. हालांकि इसका ऋतिक की 'कहो न प्यार है' से कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन दोनों ही एक्टर्स की शुरुआत लगभग एक समान ही रही थी.
डांस और एक्शन से बनाई पहचान
प्रभुदेवा के बाद अगर फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे डांसर्स की बात की जाती है तो इसमें सबसे पहला नाम ऋतिक रोशन का ही सामने आता है. ऋतिक ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपने डांस का दीवाना बना दिया था. वहीं, टाइगर के सात भी ऐसा ही कुछ हुआ. टाइगर ने फिल्म हीरोपंती में अपने डांस का लोहा मनवाया. बेहतरीन डांसर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर इस समय टाइगर का ही नाम लिया जाता है. वहीं, इन दोनों ही स्टार्स ने एक्शन को बॉलीवुड में एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है.
'धूम 2' और 'बागी'
ऋतिक रोशन की जब कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं उस दौरान ऋतिक ने फिल्म 'धूम 2' से धूम मचा दी थी. ऐसा ही कुछ टाइगर ने अपनी फिल्म 'बागी' से कर दिया गया था. दोनों ही फिल्मों में टाइगर और ऋतिक ने एक्शन के दम पर एक बार फिर सफलता हासिल की थी.
'कृष' और 'फ्लाइंग जट्ट'
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर में सुपरहीरो का किरदार निभाया है. बॉलीवुड में सुपरहीरो पर आधारित फिल्म ऋतिक रोशन ही लेकर आए थे. हालांकि इससे पहले भी बॉलीवुड में कुछ सुपरहीरो फिल्में बनीं थीं, लेकिन दर्शकों ने जिस सुपरहीरो को बड़े पैमान स्वीकारा उनमें ऋतिक की कृष का नाम सबसे ऊपर आता है. वहीं, ऋतिक के नक्शे कदम पर चलते हुए टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्म फ्लाइंग जट्ट में काम किया है. टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने उन्हें बच्चों के बीच खासा प्रचलित बना दिया.