Priyanka Chopra On Nose Job: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस मेट गाला इवेंट 2023 में अपने लुक को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन सबके बीच प्रियंका ने एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासे भी किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि नाक की सर्जरी गलत होने के बाद वे मेंटली काफी प्रभावित हुई थीं.
नाक की सर्जरी बिगड़ने पर डिप्रेशन में चली गई थीं प्रियंका40 साल की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ‘सीरियस एक्सएम द हॉवर्ड स्टर्न’ शो में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के डार्क फेज पर खुलकर बात की. प्रियंका ने खुलासा किया कि जब उनकी नोज कैविटी में एक पॉलीप हटा दिया गया तो उनकी लाइफ ही उल्ट हो गई थी.
प्रियंका ने कहा, "ऐसा हुआ, और मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था और मैं एक गहरे डिप्रेशन में चली गई थी.," एक्ट्रेस ने कहा, “ उन्होंने सोचा उनका करियर "शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था." प्रियंका ने आगे खुलासा किया कि यह उनके पिता ही थे जिन्होंने उन्हें करेक्टिव सर्जरी करवाने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रियंका ने कहा, "मैं उससे डर गई थी लेकिन वह ऐसे था, 'मैं तुम्हारे साथ कमरे में रहूंगा."
सर्जरी बिगड़ने के बाद प्रियंका के हाथ से निकली थी तीन फिल्में‘क्वांटिको’ स्टार ने अपने पिता की तारीफ की और कहा " उन्होंने इसमें मेरा हाथ थामा और मेरा आत्मविश्वास वापस हासिल करने में मेरी मदद की. " प्रियंका चोपड़ा ने गदर फेम बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने एक्ट्रेस की सर्जरी के बाद तीन अलग-अलग फिल्म प्रोजेक्ट को खो देने के बाद उन्हें रोल ऑफर किया था.
प्रियंका ने बॉलीवुड पॉलिटिक्स पर भी किया था शॉकिंग खुलासाइससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड में "एक कॉर्नर में धकेला जा रहा था" और कोई भी उन्हें कास्ट नहीं कर रहा था. उन्होंने खुलासा किया कि वह पॉलिटिक्स से इतनी थक गई थीं कि उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला किया. इसके बाद वह हॉलीवुड चली गईं और फिर उन्होंने 2012 में अपने सिंगल इन माई सिटी के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. हालांकि इसके बाद वे हॉलीवुड की कई फिल्मों और सीरीज में नजर आईं.
ये भी पढ़ें: -'करियर का सबसे अलग रोल,' आयुष्मान खुराना ने 'आर्टिकल 15' के किरदार को बताया सबसे खास