Javed Akhtar On Kangana Ranaut Allegations: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ साल पहले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर कई चौंकने वाले आरोप लगाए थे, जिसके बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मच गया था. कंगना ने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर उन्हें धमकी देते हैं, इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद तो अभिनेत्री ने जावेद अख्तर पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप तक लगा दिया था. इसके बाद अख्तर ने एक्शन लेते हुए कंगना के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई.


कंगना रनौत के आरोपों पर बोले जावेद अख्तर


इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा, 'मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं वो सब गलत हैं. मैं लखनऊ से हूं, वहां तू नहीं बल्कि आप कहने का रिवाज है. चाहे कोई आपसे 30-40 साल छोटा ही क्यों ना हो. मैंने कभी अपने वकील तक से तू कह कर बात नहीं की. मैं अपने ऊपर लगे आरोपों से हैरान हूं.'


कंगना ने अख्तर पर लगाया था सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप


जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'फरवरी 2020 में कंगना ने मुझपर एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाए थे. इसके कुछ महीने बाद सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद कंगना का एक इंटरव्यू चर्चा में आ गया, हालांकि मैंने उस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जब उन्होंने मुझ पर सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया तब मुझे अपमानित महसूस हुआ. इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि मैं किसी सुसाइड ग्रुप का हिस्सा हूं और इसी तरह लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाता हूं. ये सच बिल्कुल भी नहीं.'


जावेद अख्तर ने ये भी बताया कि वो और उनकी पत्नी शबाना आजमी कंगना रनौत के अभिनय को काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा एक बार हमनें कंगना को अपने घर पर आमंत्रित किया था, लेकिन कंगना ने इसके बदले में उन्हें एक हाउस-वार्मिंग पार्टी के लिए आमंत्रित किया था. कोर्ट में कंगना रनौत का वो इंटरव्यू भी चलाया गया था जिसमें कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाए थे. अब इस मामले में 12 जून को अगली सुनवाई होगी. 


ये भी पढ़ें:


Trisha Krishnan Birthday: टूटी सगाई... प्राइवेट फोटो लीक और शादीशुदा से अफेयर... तृषा के नाम हैं उम्र से ज्यादा विवाद