Trisha Krishnan Unknown Facts: उनके हुस्न का जादू कई बार मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय पर भी भारी पड़ा. अपनी अदाओं से वह अक्सर फैंस को घायल कर देती हैं. बात हो रही है पीएस 2 फेम तृषा कृष्णन की, जो इस वक्त सुर्खियों में हैं. आज तृषा का बर्थडे है. ऐसे में हम आपको उनकी जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जिनकी वजह से वह सुर्खियों में रहीं. 


हर क्षेत्र में दिखाया अदाकारी का जलवा
4 मई 1983 के दिन चेन्नई में जन्मी तृषा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. तृषा भले ही इस वक्त 'पीएस 2' की कामयाबी के जहाज पर सवार हैं, लेकिन इससे पहले भी वह तमाम फिल्मों में नाम कमा चुकी हैं. यूं कह लीजिए कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो तृषा के नाम का सिक्का चलता है. तमिल-तेलुगू फिल्मों से नाम कमाने वाली तृषा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. 


काम के साथ-साथ विवादों में भी रहीं
तृषा ने अपनी एक्टिंग से जितना नाम कमाया, उससे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने विवादों की वजह से बटोरीं. दरअसल, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा लाइमलाइट में रह चुकी हैं. इनमें सगाई टूटने से लेकर प्राइवेट फोटो लीक होने और शादीशुदा मर्दों से इश्क तक के किस्से शामिल हैं. आइए हम आपको उनकी विवादों भरी जिंदगी से भी रूबरू कराते हैं. 


शादीशुदा विजय के साथ जुड़ा नाम


तृषा का नाम सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार विजय के साथ जुड़ा था. दरअसल, साल 2005 के दौरान तृषा और थलपति विजय के कथित अफेयर ने सुर्खियां बटोरीं. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘घिल्ली’ के सेट पर हुई और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. इससे विजय की मैरिड लाइफ पर संकट मंडराने लगा था. हालांकि, दोनों ने अपना रिश्ता कभी कबूल नहीं किया. इसके बाद तृषा का नाम बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती के साथ जुड़ा. दोनों कई साल पहले तक रिलेशनशिप में थे. इसका खुलासा खुद राणा दग्गुबाती ने कॉफी विद करण में किया था. 


जब लीक हुईं प्राइवेट तस्वीरें
आपको बता दें कि तृषा प्राइवेट तस्वीरें लीक होने की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. दरअसल, जब तृषा और राणा दग्गुबाती रिलेशनशिप में थे, उस दौरान दोनों की इंटीमेट तस्वीरें लीक हुई थीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. हालांकि, इस मसले पर तृषा ने कोई सफाई नहीं दी थी. कहा जाता है कि राणा दग्गुबाती का बिपाशा बसु के साथ भी अफेयर था, जिसकी वजह से यह रिश्ता दम तोड़ गया. 


धनुष की वजह से टूटी सगाई
सुपरस्टार धनुष के साथ भी तृषा के रिलेशनशिप की काफी चर्चा रही, लेकिन दोनों ने खुद को एक-दूसरे का काफी अच्छा दोस्त बताया. हालांकि, कहा जाता है कि धनुष की वजह से तृषा की सगाई टूट गई थी. दरअसल, दिसंबर 2015 के दौरान एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ अपनी सगाई का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि, पांच महीने बाद ही तृषा और वरुण का रिश्ता टूट गया. कहा जाता है कि धनुष और तृषा की दोस्ती वरुण को पसंद नहीं थी. वहीं, उनके पिता भी एक्ट्रेस से शादी के खिलाफ थे. 


बयानों ने भी बढ़ाई मुश्किल
तृषा अपने बयानों की वजह से भी मुश्किल में फंस चुकी हैं. दरअसल, तृषा दक्षिण भारत के लिए पेटा की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. उस दौरान उन्होंने जल्लीकट्टू के खिलाफ बयान दिया था. दरअसल, जब तृषा पेटा की ब्रांड एंबेसडर बनीं, तब जल्लीकट्टू के लिए विरोध चरम पर था. उस दौरान तृषा ने पेटा का समर्थन किया तो लोग उनसे नाराज हो गए. ऐसे में उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा था.


 विवादों की वजह से तृषा के करियर पर कई बार ब्रेक लगा, लेकिन उनकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा. तृषा करोड़ों की मालकिन हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘जोड़ी’ से की. वहीं, पहली बार वह 2002 के दौरान फिल्म ‘मौनम पेसियाधे’ में लीड रोल में नजर आई थीं. 2003 के दौरान विक्रम की ‘सामी’ ने उन्हें स्टार एक्ट्रेस बना दिया. 


Sheezan Khan के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ जॉइन करने पर भड़कीं Tunisha Sharma की मां, चैनल पर निकाला गुस्सा