Priyanka Chopra Praises Neeta Ambani- कल रात जियो सेंटर में मिस वर्ल्ड 2024 के विरन की घोषणा हो चुकी है. इस ब्यूटी पेंजेंट को चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीत लिया है. इस जीत के बाद से 25 साल की मॉडल क्रिस्टीना पिस्जकोवा सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके जीवन से जुड़ा हर टॉपिक इस वक्त ट्रेंड कर रहा है. वो क्या खाती है, क्या पसंद करती हैं. यहां तक कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी सर्च भी गूगल पर कर रहे हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 


क्या है वायरल वीडियो में
साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. 2024 के इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा अपने वीडियो के माध्यम से अपना मैसेज दिया. प्रियंका ने अपने वीडियो की शुरुआत में कहा - 'मेरे लिए पर्पज एक ऐसा शब्द है जो मेरी जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है'. एक्ट्रेस ने आगे कहा -'जब मैं बड़ी हो रही थी तब मैने अपने माता-पिता को भारतीय सेना में डॉक्टर्स का फर्ज निभाते हुए देखा है. इसके अलावा मैंने अपने पेरेंट्स को उन लोगों की मदद करते हुए भी देखा है जिनके पास डॉक्टर्स से इलाज करवाने के पैसे नहीं होते थे. अपने वीडियो मैसेज मे एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके पेरेंट्स छुट्टी के दिनों में गरीब लोगों की मदद करने जाते थे. उन्होंने कहा- 'मैं और मेरा भाई हर वीकेंड पर अपने पेरेंट्स का घंटों इंतजार किया करते थे'.



नीता अंबानी को दी बधाई
प्रियंका चोपड़ा ने अपने वीडियो में नीता अंबानी को भी बधाई दी है . दरअसल 71वें मिस वर्ल्ड 2024 इवेंट में नीता अंबानी को ' मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस ने नीता अंबानी की तारीफ करते हुए कहा- मुझे पिछले कुछ साल से नीता अंबानी को सही से जानने का मौका मिला है. पीसी ने आगे कहा- 'ये एक ऐसी महिला हैं जिनकी कितनी भी तरीफें कर ली जाए कम होगी. वो एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन, एजिकेशनिस्ट, फिलैन्थ्रपिस्ट होने के साथ- साथ आर्ट और कल्चर की प्रोटेक्टर भी हैं. अपने डेडिकेशन से उन्होंने भारत के आर्ट और कल्चर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लाया है'. 


ये भी पढ़ें: Miss World 2024: सिनी शेट्टी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को दिया ट्रिब्यूट, एक्ट्रेस ने गाने पर किया डांस, देखते रह गए लोग