YouTuber Mr. Faisu: मिस्टर फैजू के नाम से मशहूर फैसल टिक-टॉक की वजह से सुर्खियों में आए थे. धीरे-धीरे उन्होंने पूरे सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली. सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख ने हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पॉडकास्ट में फिल्मों में आने को लेकर खुलकर बातचीत की है. 


क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं फैसल शेख?


हर्ष लिंबाचिया ने यूट्यूबर से बातचीत में फिल्मों में जाने को लेकर सवाल किया तो फैसू ने जवाब में कहा कि, ' उनके पास अब तक दो फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं. हाल ही में फिल्मों का ऑफर आया. एक साउथ का आया है. साउथ से ऑफर बॉलीवुड के लिए है, जहां वे 'कबीर सिंह' की तरह ही बॉलीवुड दर्शकों के लिए साउथ फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं.' दूसरी फिल्म की बात करें तो उन्हें सपोर्टिंग रोल ऑफर किया गया है.'






आगे फैसल ने खुलासा किया कि, 'उन्होंने फिल्म के ऑफर ठुकरा दिए, उनका मानना ​​था कि उन्हें जो फिल्म ऑफर की गई थी उसकी कहानी अच्छी थी, हालांकि, वह इस किरदार को स्वीकार नहीं कर सके क्योंकि उन्हें रीमेक के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा, 'क्योंकि यार वो मेरे लिए बहुत आसान टास्क हो जाएगा और अगर मैं अभी इतना अपने आप को तैयार कर रहा हूं तो मैं अच्छे चैलेंज के लिए कर रहा हूं.'


दूसरी फिल्म के बारे में फैसल ने कहा, 'दूसरी फिल्म मुझे एक बॉलीवुड से ही आई है फिल्म लेकिन उसमें ऐसा है ना कि मेरा लीड नहीं है, मैं जो मुकाम पे हूं और जो मेरे फैंस हैं ना वो मुझे एक हीरो के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए मैं उस मौके को ज्यादा नहीं रोक सका.'


बता दें कि फैसल 'झलक दिखला जा 10' शो में भी नजर आए थे. इस शो में भले ही फैसल ने ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन दिल जरूर जीत लिया था.


 


 


यह भी पढ़ें:  भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'बड़ी गलती हो गई थी...'