Miss World 2024 : 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन का ग्रैंड आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में चेक रिपब्लिक की सुंदरी क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम किया. वहीं भारत की दावेदारी करने वाली मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी भले ही विनर का खिताब हासिल करने से चूक गईं हो, लेकिन उन्होंने अपने टैंलेंट से सभी को हैरान कर दिया है. 

सिनी शेट्टी ने दिया ऐश्वर्या राय बच्चन को ट्रिब्यूटदरअसल, टैलेंट राउंट में सिनी ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को ट्रिब्यूट देते हुए उनके गानों पर डांस किया था. वहीं ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. सिनी ने अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनी काफी ग्रेसफुली ऐश्वर्या के सुपरहिट गानों पर क्लासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सिनी 'कजरा रे', 'निंबूड़ा', 'ताल से ताल मिला', 'बरसो रे मेघा' जैसे गानों पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

लिखा ये खास कैप्शनवहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सिनी ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि 'इस मंच से बारत का प्रतिनिधित्व करते हुए और ऐश्वर्या राय को ट्रिब्यूट देने के बाज मैं काफी एक्साइटेड हूं... उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपने बेहतरीन जर्नी से हम सभी को को इंस्पायर किया है. मैंने बचपन से उनके गानों पर डांस किया है...'

लोगों ने की जमकर तारीफसोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ओएमजी, ये तो फायर है. मैंने कभी किसी कंटेस्टेंट या फिर किसी प्रोफेशनल को भी इतना अच्छा डांस करते हुए नहीं देखा. तुम हर फील्ड में विनर हो.' तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि तुम भले ये राउंट जीतो या नहीं, लेकिन तुमने हम सभी का दिल जीत लिया है. बता दें कि सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं. हांलाकि उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था. सिनी एक बेहतरीन भरतनाट्यम की डांसर भी हैं. 

ये भी पढ़ें: Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का हुआ निधन, 26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा