Jameela Jamil Reveals Being Mistaken For Priyanka Chopra: कहा जाता है कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि ये लोग आपस में मिलें. फिल्मी जगत में अब तक कई सितारों के हम हमशक्ल देख चुके हैं, जिन्होंने अपने लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया है. ऐसे ही एक हमशक्ल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भी हैं, जिन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है.


दरअसल, पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील काफी हद तक प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती हैं. उन्हें देखकर कई बार लोग उन्हें प्रियंका चोपड़ा समझ बैठते हैं. हालांकि, इस बात के लिए एक्ट्रेस जमीना जमील खुद पर गर्व महसूस करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैंने अपनी युवावस्था का बहुत सारा समय अदृश्य होने और ज्यादा किसी के सामने न आने की कोशिश में बिताया. जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ती गई, मुझे एहसास होता गया कि समय खत्म हो रहा है. हमें जितना हो सके जिंदगी का जश्न मनाने की जरूरत है. तो अब, हर दिन मेरे लिए एक पार्टी की तरह है. 


'प्रिंयका चोपड़ा की तरह दिखने पर है गर्व'
एक्ट्रेस जमीला जमील ने खुद इस बात को कबूला है कि लोग उन्हें हर बार प्रियंका चोपड़ा समझ लेते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे हर समय प्रियंका चोपड़ा की तरह देखा जाता है. ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन मुझे हमेशा लोगों के बीच उतने ही अच्छे से पेश आना पड़ता है'. बताते चलें कि जमीला जमील हाल ही में 'शी हल्क' (She-Hulk) नाम की फिल्म में नजर आई थीं.


आने वाले दिनों में अब वह पिच परफेक्ट: बंपर इन बर्लिन में नजर आएंगी. इसका प्रीमियर 23 नवंबर को किया जाएगा. बात प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की करें तो इस समय उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में काम करती नजर आएंगी. इसके साथ ही उनके पास हॉलीवुड की फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’और वेब सीरीज 'सिटाडेल' भी है.


यह भी पढ़ें- Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक


सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम