Film Director Anil Sharma Father Dies:  'गदर' (Gadar) जैसी कई बड़ी और हिट फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के प्रोड्यूसर पिता के. सी शर्मा (K.C.Sharma) का उनके अंधेरी स्थित घर पर शुक्रवार की रात को करीब हार्ट अटैक से निधन हो गया. के. सी. शर्मा 89 साल के थे और लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.


दिवंगत के. सी. शर्मा की बहू सुमन शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए उनके निधन पर और जानकारी देते हुए बताया, 'वे एक लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और वे डिमेंशिया (मनोभ्रंश रोग) के भी मरीज थे. पिछले कई सालों से वे  चलने-फिरने की हालत में नहीं थे. कल रात 8.00 बजे के करीब उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने अपने अंधेरी स्थित घर में ही दम तोड़ दिया."


सुमन शर्मा ने बताया कि इस वक्त उनके ससुर के. सी. शर्मा के अंतिम संस्कार को लेकर तमाम तरह की तैयारियां चल रहीं है और आज दोपहर में मुम्बई के सांताक्रूज इलाके में स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.




उल्लेखनीय है कि के. सी शर्मा ने श्रद्धांजलि, हुकूमत (Hukumat), तहलका (Tahalka), जवाब (Jawab), ऐलान ए जंग (Elaan-E-Jung), पुलिसवाला गुंडा (Policewala Gunda), अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo) जैसी तमाम बड़ी फिल्मों का निर्माण किया था. के. सी. शर्मा द्वारा निर्मित ज्यादातर फिल्मों के निर्देशन का श्रेय उनके निर्देशक बेटे अनिल शर्मा को जाता है. एबीपी न्यूज़ ने अनिल शर्मा से भी उनके पिता के निधन को लेकर बात करने‌ के लिए उनसे कई बार संपर्क किया, मगर हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पाया.


Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9: शुरू हो चुके हैं 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के ऑडिशन, जानें कब और कहां कर सकते हैं रजिस्टर


Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें