Sanjana Sanghi Instagram Post: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं मगर उनके फैंस आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) ने हर किसी को इमोशनल कर दिया था. इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में नजर आईं थीं. संजना की ये डेब्यू फिल्म थी. दिल बेचारा को रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के दो साल पूरे होने पर एक्ट्रेस संजना इमोशनल हो गईं. उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. संजना ने लिखा कि वह मैनी को बहुत मिस करती हैं. मैनी का किरदार सुशांत ने फिल्म में निभाया था.


संजना ने सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं. किसी तस्वीर में दोनों मस्ती कर रहे हैं तो किसी में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से सीन समझते नजर आ रहे हैं.






संजना को आई सुशांत की याद
संजना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-किजी और मैनी की मैजिकल दुनिया के दो साल.  आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया, यह वास्तव में जबरदस्त रहा है. किजी बासु ने खुलके जीने का तरीका हमेशा के लिए सीख लिया. इसके साथ ही संजना ने कुछ हैशटैग लिखे. जिसमें मिस यू मैनी भी था.


फैंस भी हुए इमोशनल
संजना के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- रियल हीरो सुशांत सिंह राजपूत को बहुत मिस कर रहा हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- दिल बेचारा के 2 साल पूरे होने पर बधाई. एक यूजर ने लिखा-मैं सुशांत को बहुत मिस करता हूं.


दिल बेचारा की बात करें तो ये एक रोमांटिक फिल्म थी जिसे मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार नोवेल का हिंदी रीमेक है. सुशांत और संजना के साथ फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी, सुनीत टंडन और साहिल वैद्य अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में सैफ अली खान कैमियो में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: 'झलक दिखला जा 10' में टेम्परेचर बढ़ाएंगी NIA Sharma, मास्टर शेफ जोरावर भी थिरकते आएंगे नजर


Govinda On Karan Johar: गोविंदा ने क्यों कहा था- 'करण जौहर हैं सबसे जलने वाले शख्स', वजह जानकर हो जाएंगे हैरान