Met Gala 2023: मेट गाला इवेंट 2023 का आगाज हो चुका है. इस खास इवेंट में सेलिब्रिटी अपनी स्पेशल आउटफिट्स में पहुंचे. हर बार की तरह इस बार भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस साथ में इस इवेंट में शामिल हुए. दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले कपल गोल्स सेट कर रहे थे. इस दौरान निक ने प्रियंका के साथ अपनी लव स्टोरी का खास किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे 7 साल पहले इसी इवेंट में उनकी प्रियंका से मुलाकात हुई थी और देखते ही देखते वो पहली मुलाकात प्यार में बदल गई.

ब्लैक आउटफिट में पहुंचे प्रियंका और निकइस खास इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ब्लैक आउटफिट चुनी थी. दोनों कपल इस आउटफिट में खासे जंच रहे थे. इस दौरान एक प्रेस मीट में निक जोनस ने बताया कि कैसे इस इवेंट  के जरिए वो अपनी लाइफ पार्टनर से मिले.

7 साल पहले इसी इवेंट में हुई थी मुलाकातवोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बताया कि 2017 में हुआ मेट गाला इवेंट उनके लिए कितना खास था और कैसे ये इवेंट उनके दिल के बहुत करीब है. निक ने बताया, 'ये इवेंट हमारे लिए हमारी प्रेम कहानी की शुरुआत जैसा था. छह सात-साल पहले और अब हम यहां हैं.' 

रेड कार्पेट पर निक ने की थी प्रियंका की मददनिक के अपनी लव स्टोरी की शुरुआत बताने के बाद प्रियंका ने कहा, 'हम दोनों पहली बार रेड कार्पेट पर मिले थे. मैं ऊपर जा रही थी और मेरी ड्रेस फंस गई थी. उस समय निक ने सीढ़ियों पर मेरी ड्रेस उठाकर मदद की थी.' इस तरह इस कपल की लव स्टोरी मेट गाला से शुरुआत हुई और अब प्रियंका और निक इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल्स में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: मेट गाला में फिर प्रियंका चोपड़ा के लिए निक बने केयरिंग हसबैंड, फैंस बोले- 'ईस्ट और वेस्ट, निक जीजू इज द बेस्ट