Met Gala 2023: मेट गाला इवेंट 2023 हर बार की तरह इस बार भी बेहद खास रहा. जहां हर एक सेलिब्रिटी चर्चा का विषय रहा. इस बीच मोस्ट एडोरेबल कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने खूब महफिल लूटी. इस खास इवेंट में दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले साथ पहुंचे थे. इस बीच दोनों बेस्ट कपल्स गोल्स सेट करते दिखे. वहीं इस इवेंट में निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए ऐसा कुछ खास कर दिया कि हर कोई उन्हें देखता रह गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और नेटिजन्स ने निक को सबसे अच्छा जीजू बता रहे हैं.


निक ने प्रियंका के लिए किया खास काम
जहां निक हमेशा प्रियंका चोपड़ा पर अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते, इसी बीच हाल ही में मेट गाला इवेंट में पहुंचे इस लवेबल कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां निक मीडिया सेशन के दौरान सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. इस दौरान निक भी प्रियंका के पास खड़े होते हैं. जब पीसी से सवाल किया जाता है तो वो जवाब देने लगती हैं. हालांकि उनके हाथ में माइक नहीं होता है. इस वजह से उनकी आवाज तेज नहीं आती है. उस वक्त निक केयरिंग हसबैंड की तरह तुरंत वाइफ प्रियंका को माइक दे देते हैं. ताकि उनकी आवाज तेज सुनाई दे.






प्रियंका ने निक पर जताया प्यार
निक ने प्रियंका को जब माइक दिया तो उन्होंने प्यार जताते हुए कहा, 'थैंक्यू बेब.' इस कपल के बीच इतना प्यार देखकर सभी काफी खुश हैं. खासकर भारत में निक के प्रति लोगों का प्यार और बढ़ गया है.


वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर केयरिंग हसबैंड निक का ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वहीं फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पिसी और इंटरनेशनल जीजू.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'निक जीजू अपना स्टैंडर्ड दिन प्रतिदिन बढ़ा रहे हैं.' वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ईस्ट और वेस्ट, निक जीजू इज द बेस्ट.'




यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: क्यों मेट गाला 2023 में बिल्ली बनकर पहुंचे सेलेब्स? सोशल मीडिया पर लुक हो रहा है वायरल