Priyamani: 'द फैमिली मैन' (The Family Man) वेब सीरीज में मनोज वाजपेयी की पत्नी सुची का किरदार निभाने वालीं प्रियामणि 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. उन्होंने तेलुगू, तमिल, हिंदी फिल्मों में काम किया है. प्रियामणि स्क्रीन पर नो किस पॉलिसी फॉलो करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वह हमेशा अपने फिल्मों के कॉन्ट्रेक्ट में मेंशन करती हैं कि वह किसिंग और इंटिमेट सीन पर्दे पर नहीं करेंगी. उनका कहना है कि उनके पति और उनके परिवार को उन्हें जवाब देना होता है इसलिए वह ऐसा नहीं कर सकतीं.


किस करने में सहज नहीं हूं


न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''मैं स्क्रीन पर किस नहीं करूंगी. मुझे पता है कि यह बस रोल है और मेरी जॉब भी है, लेकिन निजी तौर पर मैं स्क्रीन पर दूसरे मर्द को किस करने में कंफर्टेबल नहीं रहूंगी क्योंकि मेरे पति भी हैं. उनके प्रति मेरी कोई जिम्मेदारी बनती है.''






कई प्रोजेक्ट्स को किया मना


प्रिया ने कहा कि उन्होंने बहुत से फिल्मों को इस वजह से ना कही है क्योंकि फिल्मों में उन्हें किस और इंटिमेट सीन करना था. मैं गाल पर किस करने से ज्यादा किसी भी चीज में कंफर्टेबल नहीं हूं. ऐसे सीन के साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स मेरे पास आए, लेकिन मैंने सबको यह कहकर ना कह दिया कि मैं इसमें सहज महसूस नहीं करती.






मेरे पति को अच्छा नहीं लगेगा


प्रियामणि ने बताया कि उनके पति और परिवार को भी मेरा स्क्रीन पर किस करना अच्छा नहीं लगेगा. मुझे पता है कि मेरे प्रोजेक्ट्स को मेरे दोनों साइड के परिवार वाले देखेंगे. उन्हें पता है कि यह मेरा काम है, लेकिन मैं उन्हें गंदा महसूस नहीं कराना चाहती. मैं नहीं चाहती कि वो सोचे कि हमारी बहू शादी के बाद यह सब क्यों कर रही है? क्यों दूसरा उसे हाथ लगा रहा है? वह मुझे करने से मना नहीं करते, लेकिन यह मेरी पर्सनल च्वाइस है.


प्रियामणि की शादी


प्रियामणि ने मुस्तफा पाज से शादी की है. 23 अगस्त, 2017 को दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे.


यह भी पढ़ें-


Shah Rukh Khan Love Story: जब गौरी से शादी की बात पर उनके भाई ने तानी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बेहद दिलचस्प है किस्सा