Vidya Balan: एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'नीयत' के प्रमोशन में लगी हुई हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर से अलग अपनी लाइफ के कुछ फन फैक्ट्स शेयर किेए. उन्होंने बताया कि एक बार मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के सामने उन्होंने भिखारी बनने की एक्टिंग की थी और वह भी जिम जैम बिस्किट के एक्स्ट्रा पैकेट के लिए.


Mashable संग इंटरव्यू में विद्या ने बताया- ''हमारा IMG यानि इंडियन म्यूजिक ग्रुप था. वह हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करते थे. यह कॉन्सर्ट तीन दिन तक पूरी पूरी रात चलता था. वह बहुत ही शानदार होता था. मैं उसी ऑर्गनाइजिंग कमिटी में थी. दरअसल, मैं एक वॉलनटियर थी. हम प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने में मदद करते थे और रात में जब शो कत्म हो जाता था तो नरिमन प्वॉइंट वॉक करने जाते थे.''


चैलेंज पूरा करने के लिए भिखारी बनीं विद्या


उन्होंने आगे कहा-'' एक बार मुझे चैलेंज दिया गया. उन्होंने मुझे Oberoi- The Palms के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटा कर उनसे कुछ खाना मांगने के लिए कहा. मैं एक्टर थी, उन्हें यह बात पता नहीं थी. मैं लगातार दरवाजा खटखटाने लगी. सभी लोग चिढ़ने लगे थे. मैंने बहुत बार खटखटाया. मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं. मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. कुछ देर बाद वो लोग दूसरी ओर देखने लगे. इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा. हालांकि मैं शर्त जीत गई थी.''


 






जिम जैम बिस्किट के लिए अपने प्यार को बताती हुईं विद्या ने कहा- ''वह चैलेंज जिम जैम बिस्किट के लिए था. कॉन्सर्ट के लिए हमारा स्पॉन्सर ब्रिटानिया था और हमारे पास बहुत बिस्किट थे. लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं जीतती हूं तो मुझे जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट मिलेगा और मुझे मिला भी था.''


नीयत की स्टार कास्ट


'नीयत' की बात करें तो इसे अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या के साथ राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा और निकी वालिया भी हैं.


यह भी पढ़ें-


Shah Rukh Khan Love Story: जब गौरी से शादी की बात पर उनके भाई ने तानी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बेहद दिलचस्प है किस्सा