हिन्दी सिनेमा में जब भी विलेन का जिक्र किया जाएगा तो प्रेम चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा. वो एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने काम के दम पर फैंस के दिलों में अलग ही जगह बनाई. प्रेम चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो 86 साल के हो गए हैं. इस बार वो अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना रहे हैं. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं.

परिवार के साथ जन्मदिन मा रहे हैं प्रेम चोपड़ा

एचटी की खबर के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से प्रेम चोपड़ा ने अपने जन्मदिन को परिवार के साथ ही मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि “मैं अपना जन्मदिन परिवार के सदस्यों के साथ मनाऊंगा. घर में सुबह हवन होगा, और फिर हम सभी दोपहर के खाने और रात के खाने के लिए एक साथ मिलेंगे" उन्होंने महामारी से पहले के दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले चीजें अलग थीं. “मेरे पास एक बड़ा जन्मदिन था, जहाँ मेरे सभी दोस्त आते थे और बस पार्टी का आनंद लेते थे. लेकिन अब कोविड की वजह से बड़ी पार्टियां नहीं हो सकती और हमें ऐसा करने की भी इजाजत भी नहीं है. इसलिए, केवल करीबी परिवार वालों के साथ ही रहना अच्छा है. अब, हम हर किसी से शुभकामनाएं स्वीकार करते हैं और आशा करते हैं कि हर कोई एक अच्छा जीवन जिए,"

ओटीटी ने किया काफी बदलाव

अपने काम को लेकर बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा कि पहले विलेन का किरदार निभाने वालों को कोई और रोल नहीं मिल पाते थे क्योंकि लोग उन्होंने पॉजिटिव रोल में स्वीकार ही नहीं कर पाते थे. लेकिन अब ओटीटी के आने से सबकुछ बदल गया है. अब दर्शक खलनायक को भी अच्छे किरदार निभाते देखने के लिए तैयार होते हैं.

प्रेम चोपड़ा पिछले छह दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. प्रेम नाम हैं प्रेम चोपड़ा जैसे उनके डॉयलॉग बच्चे-बच्चे को रटे हुए हैं. कोरोना की वजह से वो ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलते हैं. लेकिन जल्द ही वो फिल्म बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे. ये फिल्म तो बनकर तैयार है बस रिलीज का इतंजार है. इसके अलावा वो इन दिनों फिल्म नौटंकी कर रहे हैं.