Pooja Bhatt on Raha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अब उनकी बेटी राहा कपूर भी लाइमलाइट में रहने लगी हैं. उनके बारे में दादी, नानी, नाना, पापा और मौसी भी मीडिया से बात करते रहते हैं. पूजा भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी भांजी राहा के बारे में खुलकर बातें कीं.


पूजा भट्ट ने राहा की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने पैरेंट्स से ज्यादा बुद्धिमान है और वो बड़ी होने पर फिल्मों में काम करेंगी. पूजा भट्ट ने राहा की तारीफ में कई बातें कही हैं.


राहा कपूर के बारे में क्या बोलीं पूजा भट्ट?


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी भट्ट और कपूर फैमिली की आंखों का तारा है. राहा की आंखों की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब होती है. जूम चैनल को दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने राहा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं जिस दिन वो खुद एडवाइज देंगी. अभी मैं उन्हें बड़ा होते देख रही हूं.' पूजा भट्ट ने कहा कि रणबीर और आलिया से राहा काफी बुद्धिमान बनेंगी, अभी से वो कई ऐसी चीजें करती हैं जो हैरान करने वाली हैं.'






पूजा ने आगे कहा, 'हर जनरेशन अपने पैरेंट्स से बेहतर होती है और ये चीज राहा में दिख रही है. राहा अपनी मां से ज्यादा खूबसूरत होने वाली हैं. पूजा भट्ट ने आलिया के फैशन सेंस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया ने अपना काफी ख्याल रखा और लोगों को कई टिप्स भी दिए. आलिया और रणबीर बेस्ट कपल हैं जो अपनी बेटी को बेहतर परवरिश दे रहे हैं.






अगर बात 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' की करें तो ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें कुछ लड़कियों की बोर्डिंग स्कूल की लाइफ दिखाई गई है. उन लड़कियों का जीवन परिवार से दूर कैसा होता है ये देखना दिलचस्प होगा. पूजा भट्ट इस सीरीज में डीन के तौर पर नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: शूरा और अरबाज सालों से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट, कैसे नहीं हुई किसी को कानों-कान खबर? एक्टर ने बताई सच्चाई