Shaitaan Worldwide Collection: 'शैतान' ने थिएटर्स में लोगों को अपना कायल कर लिया है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और ऐसे में ना सिर्फ छुट्टी वाले दिन बल्कि वर्किंग डेज में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. 


अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई है और पहले दिन से ही हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. विदेशी दर्शकों में भी फिल्म को लेकर क्रेज नजर आ रहा है.






5 दिनों में कमाए इतने नोट
'शैतान' ने दुनिया भर के दर्शकों पर अपना जादू कर दिया है. फिल्म का कलेक्शन 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गया है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 22.5 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन भी 'शैतान' 25.4 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही और तीसरे दिन 27.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 


चौथे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 13 करोड़ रुपए रहा था और अब पांचवे दिन भी फिल्म ने 8 करोड़ रुपए की कमाई की है. अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म 'शैतान' ने 5 दिनों में कुल 96 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक पहुंच गई है.


'शैतान' की कहानी
'शैतान' एक थ्रिलर-एक्शन फिल्म है जिसमें आर माधवन 'शैतान' बनकर अजय देवगन की फैमिली को डराते नजर आए हैं. फिल्म में अजय देवगन कबीर के किरदार में दिखाई दिए हैं जो अपनी फैमिली के साथ फार्म हाउस पर वेकेशन के लिए निकलता है. इस दौरान एक अजनबी शख्स से उसकी दोस्ती हो जाती है और वह उसे अपने फार्म हाउस पर पनाह दे देता है. बाद में अजनबी शख्स कबीर की बेटी को अपने वश में कर लेता है.


ये भी पढ़ें: तापसी पन्नू कब करेंगी विदेशी बॉयफ्रेंड संग शादी? बोलीं- 'जब होगी तो मैं खुद बताऊंगी'