नई दिल्ली: सारा अली खान और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘कूली नं 1’ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बनेगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म के मेकर्स सहित पूरी टीम की तारीफ की है.


एक सितंबर को वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अपनी फिल्म के सेट को प्लास्टिक फ्री करने की बात बताई थी. आज पीएम मोदी ने उसी ट्वीट को कोट करते हुए टीम की तारीफ की. पीएम ने कहा है कि उन्हें ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है इंटरटेनमेंट जगत के लोग भी देश को प्लास्टिक फ्री बनाने में योगदान दे रहे हैं.





आज से पहले किसी PM को कूड़ा बीनते देखा ? मोदी की ये अपील और संदेश देखिए । मास्टर स्ट्रोक


फिल्म की प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख ने कहा, '‘कूली नं.1’ में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना एक छोटी सी कोशिश है और हमें उम्मीद है कि यह प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को मात देने के लिए कई अन्य को प्रेरित करेगा.'' उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए ‘कूली नं.1’ टीम का आभार व्यक्त किया.





वरुण ने इस फैसले के लिए निर्माता का आभार जताया और अपने सहयोगियों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कूली नं.1 का सेट प्लास्टिक मुक्त बनने के लिए हनी भगनानी और जैकी भगनानी का धन्यवाद.’’






आपको बता दें कि ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'कूली नंबर 1' का रीमेक है. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस समय फिल्म की शूटिंग बेंकॉक में हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर, कंचन, कादर खान, शक्ति कपूर और हरीश कुमार जैसे कलाकार नज़र आए थे.


हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया.