Piyush Mishra Sleeps Next To Dead Body: पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ना सिर्फ कमाल के एक्टर हैं बल्कि एक शानदार म्यूजिशियन और सिंगर भी हैं. हर फिल्म में उनके काम को सराहा जाता है. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. पीयूष मिश्रा की लाइफ में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो हर किसी के लिए आम बात नहीं है. यहां तक कि वह एक बार लाश के साथ सो गए थे और जब सुबह उनकी नींद खुली तो उनके होश उड़ गए थे.


स्ट्रगल के दौरान लग गई थी शराब की लत


लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू के दौरान पीयूष मिश्रा ने बताया कि मुंबई में स्ट्रगल के दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी. एक दिन शराब पीकर जब वह अपने किराए के घर पहुंचे, तो मकान मालिक से उनकी लड़ाई हो गई. उन्होंने अपने मकान मालिक से कहा कि वह उन्हें सुबह तक घर पर रहने दे, इसके बाद वह मकान खाली कर देंगे, लेकिन ऑनर ने उनकी एक ना सुनी. इसके बाद वह रात गुजारने के लिए दादर पहुंच गए.






पटरी पर सोने के लिए देने पड़ते थे 10 रुपये


बातचीत के दौरान पीयूष मिश्रा ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसके बारे में जानकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'दादर में पटरी पर सोने के लिए 5 रुपये लगते थे और फुटपाथ पर 10 रुपये. रात को एक 'भाई' आता था, जिसे वहां पर सोने के लिए पैसे देने पड़ते थे. ऐसे में अपने हाथ में 10 रुपये लेकर सोना पड़ता था. वहां पर एक और शख्स सोता था जो स्मैक एडिक्ट था.' 


सड़क किनारे एक लाश के गुजारी पूरी रात


पीयूष मिश्रा ने (Piyush Mishra) ने आगे बताया कि एक रात वह शख्स बहुत ज्यादा स्मैक मारकर आया. उसके पास एक चादर थी तो थोड़ी सी चादर मैंने भी ओढ़ ली. जब सुबह उठा तो मेरी नजर उसके चेहरे पर पड़ी. पता चला कि वह मर चुका था. रातभर मैं एक लाश के साथ सोता रहा. पीयूष ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह एक लाश के साथ सोए हुए थे, तो उनके होश उड़ गए थे.


यह भी पढ़ें-YRKKH: अबीर की कस्टडी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, प्रणाली से जानें- किसकी होगी जीत