Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के निर्देशन में बना लॉन्गेस्ट रनिंग शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने अपनी कहानी और किरदारों से हमेशा ऑडियंस को एंटरटेन किया है. चाहे रोमांस हो या फिर उनके अलग होने का ट्रैक, शो के सभी ट्विस्ट एंड टर्न व्यूअर्स को खूब पसंद आते हैं. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अक्षरा और अभिमन्यु के बीच दूरियां कम ही हो रही थीं कि तभी उसे पता चला कि अबीर उसका बेटा है, जिसने अक्षरा और अभिमन्यु को एक बार फिर आमने-सामने खड़े कर दिया है.


हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) ‘ये रिश्ता...’ में अभिमन्यु और अक्षरा का किरदार निभाते हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु को पता चल गया है कि अबीर अभिनव और अक्षरा का नहीं, बल्कि अक्षरा और उसका बेटा है. अभिमन्यु इस बात से नाराज होता है कि अक्षरा ने ये बात उससे छुपाई. मंजरी को भी जब पता चलता है कि अबीर उसका पोता है तो वह भी उसे अपने घर में वापस लाना चाहती है.


अक्षरा और अभिमन्यु खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा


अक्षरा अभिमन्यु को लाख समझाती है कि अबीर हमेशा से अभिनव को अपना पिता समझता है और वह उससे बहुत प्यार करता है. दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. हालांकि, अभिमन्यु ये बात समझने के लिए तैयार नहीं होता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अब अभिमन्यु लीगल तरीके से अबीर की कस्टडी हासिल करेगा और अक्षरा भी आसानी से अभिमन्यु को अबीर नहीं सौंपेगी.


प्रणाली ने अक्षरा के किरदार पर कही ये बात


प्रणाली राठौड़ ने अपने अक्षरा के किरदार के बारे में कहा, “'अक्षरा का पूरा सफर काफी कठिन भरा रहा है. वह हमेशा अपने परिवार के लिए लड़ी और खड़ी रही, लेकिन इस बार उसे अपने बेटे अबीर के लिए लड़ना पड़ा. अक्षरा के लिए आगे का रास्ता मुश्किल होगा कि वह अबीर के लिए लड़ाई कैसे जीतेगी. अक्षरा इस बार हार नहीं मानेगी, आखिरकार यह उसके बेटे का सवाल है. मुझे पूरा यकीन है कि अक्षरा सभी बाधाओं से लड़ेगी और इस बार भी जीत हासिल करेगी, ठीक वैसे ही जैसे वह हमेशा राख से उठकर एक सितारे की तरह चमकी है. वह अपना सिर सीधा रखेगी और अपने बेटे को वापस पा लेगी.”


यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla के फिजियोथेरेपिस्ट के पास इलाज कराने पहुंचीं Hina Khan, पोस्ट में कहा- ‘वह स्वर्ग से हम पर हंस रहा होगा’