Kareena Kapoor Phtoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही रिया कपूर (Rhea Kapoor) की फिल्म ‘द क्रू’ में कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. करीना के इस फैसले ने उनके फैंस को काफी इंप्रेस किया है.


वहीं इस फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए तीनों एक्ट्रेसेस ने वोग इंडिया के कवर पेज के लिए फोटोशूट भी किया था. करीना ने इसी फोटोशूट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जहां कई फैंस वीडियो के स्टार पावर से हैरान हैं तो वहीं कई के कुछ सवाल भी हैं.


करीना को फोटो में लंबी दिखाने पर यूजर खड़े कर रहे सवाल


फोटोशूट के करीना सेंटर में नजर आ रही हैं और साइड में तब्बू और कृति सेनन हैं. हकीकत में करीना दोनों एक्ट्रेस से हाइट में छोटी है लेकिन फोटो में वह सबसे लंबी नजर आ रही हैं. कुछ ने रेडिट और इंस्टाग्राम पर इसे मेंशन भी किया है. एक ने कमेंट में लिखा है करीना कृति से लंबी क्यों दिख रही हैं !?” वहीं एक अन्य ने लिखा, “उन्होंने करीना को किसी चीज़ पर खड़ा किया? वैसे भी वह कृति से लंबी नहीं .हमें हर जगह पावर प्ले की जरूरत क्यों है.” एक और ने लिखा, "रुकना! तब्बू करीना से छोटी है या करीना दो लंबी लेडीज के बगल में छोटा दिखना एक्सेप्ट नहीं कर सकती थी और उन्होंने ऊंचाई पर खड़े होने का फैसला किया?"








फोटोशूट के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ीं हैं करीना कपूर


एक Redditor ने समझाया, "वीडियो के एंड में देखें वह एक प्लेटफॉर्म पर खड़ी है. विजुअल सिमेटरी के लिए फोटोशूट में ये बहुत कॉमन है” यहां तक ​​कि वोग ने भी पर्दे के पीछे की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें करीना दूसरों के साथ खड़े होकर हंसती दिख रही हैं. फोटो को डाइट सब्या ने भी 'बेबो हाइटगेट' से बचने के लिए शेयर किया था.


तब्बू को होना चाहिए था सेंटर में
कई फैंस ने ये कमेंट भी किया है कि सीनियर होने की वजह से तब्बू को फोटो शूट में सेंटर में होना चाहिए था. इंस्टाग्राम पर एक ने कमेंट में लिखा है, “सीनियोरिटी,  करियर और टैलेंट लाइज  तब्बू को सेंटर में होना चाहिए था. थैंक्यू. ”एक और ने लिखा है, "तब्बू >>>>> यह शर्म की बात है कि उन्होंने उसे सेंटर में नहीं रखा,"  एक अन्य ने भी लिखा,"तब्बू को बीच में होना चाहिए था."




कृति और तब्बू के साथ शानदार होगी फिल्म


फिल्म के बारे में करीना ने वोग से कहा, "मुझे लगता है कि मैं सही लोगों के साथ आने के लिए कुछ इस तरह का ही इंतजार कर रही थी. रिया, मुझे हमेशा से पता था कि जब आप दोबारा कुछ करेंगी तो यह किसी कमाल से कम नहीं होगा. मुझे याद है जब हमने प्लॉट पर चर्चा की थी और आपने मुझे बताया था कि आप तब्बू और कृति को लेने की प्लानिंग कर रही हैं...मैंने सोचा कि यह कितना सही होगा अगर आप रियल में उन्हें फिल्म में लें. आपने और मैंने वीरे में एक साथ मैजिक किया, लेकिन इस तरह की दो शानदार महिला एक्ट्रेसेस के साथ इस फिल्म को बनाना बहुत ही शानदार होने वाला है.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: सिलसिला बदलते रिश्तों का! बिग बॉस 16 के घर में एक महीने में इतनी बार बदले इक्वेशन