Phone Bhoot Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर इस फ्राइडे अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनीं तीन फिल्में रिलीज हुई थी. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर ‘मिली’ (Mili), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टारर ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot). तीन ही फिल्में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई हैं. हालांकि ‘फोन भूत’ फिर भी दोनों फिल्मों से आगे चल रही है है. चलिए जानते हैं रिलीज के चौथे दिन ‘फोन भूत’ का कलेक्शन कितना रहा है.
‘फोन भूत’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की?
‘फोन भूत’ भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अब पिछड़ रही है. फिल्म के लिए लागत वसूल कर पाना मुश्किल लग रहा है. रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ‘फोन भूत’ का कलेक्शन 2.05 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा 3.05 करोड़ रुपये रहा. वहीं चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘फोन भूत’ का सोमवार का कलेक्शन महज 1.45 करोड़ रुपये रहा है.
‘फोन भूत’ कलेक्शन
- पहला दिन - 2.05 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन -2.75 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन-3.05 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- 1.45 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन- 9.30 करोड़ रुपये
फोन भूत 4 नवंबर को हुई थी रिलीजबता दें कि ‘फोन भूत’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से कैटरीना कैफ ने एक लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया है. ‘फोन भूत’ को गुरमीत ने डायरेक्ट किया है और इसे देशभर में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और विदेश में फिल्म को 500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. फिल्म 'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कैटरीना एक भूतनी के किरदार में हैं, जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी वो लोग हैं जो भूत पकड़ने के मिशन पर हैं.
ये भी पढ़ें:-'पोन्नियिन सेलवन: वन' की सक्सेज पार्टी में दिखा ऐश्वर्या-अभिषेक जलवा, त्रिशा क्रिशनन ने शेयर किया वीडियो