Ponniyin Selvan 1 Success Party: इस साल जहां कई बड़े-बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशाई हो गईं, तो वहीं मणिरत्नम (Mani Ratnam) की 'पोन्नियिन सेलवन: वन' ने सफलता के झंडे लहरा दिए. फिल्म को देश के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया. इसी बीच फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की खुशी में एक ग्रैंड पार्टी को रखा गया. इस शानदार पार्टी की तस्वीरों को वीडियो स्लाइड की शक्ल में फिल्म की अभिनेत्री (Actress) त्रिशा क्रिशनन (Trisha Krishnan) ने शेयर किया है.


त्रिशा क्रिशनन ने शेयर की वीडियो स्लाइड
'पोन्नियिन सेलवन: वन' में अपने शानदार काम का जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री त्रिशा क्रिशनन ने फिल्म की सक्सेज पार्टी के फोटोज को वीडियो स्लाइड के रूप में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन हरे रंग की शानदार ड्रेस में नजर आ रही है. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी ब्लैक पैंट और स्किन कलर की हुडी के साथ एक बेहतरीन चश्में में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा त्रिशा क्रिशनन भी अभिषेक बच्चन के साथ शानदार पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं. इस सक्सेज पार्टी को फिल्म की स्टारकास्ट ने जमकर एंज्वॉय किया.






फिल्म ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
'पोन्नियिन सेलवन: वन' ने बॉक्स ऑफिस पर पैसा जुटाने का कमाल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बेहतरीन फिल्म ने 460 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने कमाई के मामले में पिछले कई रिकॉर्ड्स को धराशाई कर दिया है. इसके साथ फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) हाल में इस बात की भी जानकारी दे चुके हैं कि 'पोन्नियिन सेलवन: वन (Ponniyin Selvan 1)' का अगला भाग भी दर्शकों के लिए 6 से 9 महीनों के अंदर तैयार हो जाएगा.


जब इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक सीन देकर Nandita Das ने मचा दिया था तहलका, जानें पूरा किस्सा