KRK On Pathaan Controversy: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टार फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद जारी है. फिल्म के गाने ‘बेशर्म रगं’ के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पूरे विवाद की वजह बनी हुई हैं. कई राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया है. इन सबके बीच कमाल राशिद खान उर्फ केआरके भी  ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


केआर ने शाहरुख खान को लेकर किया ये ट्वीट


फिलहाल केआरके ने शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट किया है. उन्होंने शाहरुख खान की कही बात को अपने ट्वीट में लिखा, “शाहरुख खान खुद को असली पठान साबित कर कर रहे हैं. एसआरके ने कहा:- अगर बायकॉट गैंग ये सोच रहा है कि मैं उनसे डर जाऊंगा तो फिर वे गलत हैं. अगर मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा तो मैं कुक बन जाऊंगा और कैटरिंग कंपनी खोलूंगा. लेकिन झुकुंगा नहीं. मैं उन्हें इस एटीट्यूड के लिए प्यार करता हूं.”


 



केआरके ने 'पठान' के नाम बदलने की दी थी सलाह


केरआरके ने ट्वीट करते हुए 'पठान’ के नाम बदलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा था, 'मुस्लिम लीडर्स का कहना है कि वो लोगों से पठान को बॉयकॉट करने के लिए कहेंगे. हिंदू लीडर्स भी लोगों से पठान को बॉयकॉट करने के लिए कह रहे हैं. इसका मतलब ये है कि पठान नाम गलत है. क्योंकि इतने सारे लोग एक साथ गलत नहीं हो सकते हैं. इसलिए मेरा मानना है कि यश राज फिल्म्स के पास नाम बदलने का अभी मौका है'.


 



कब रिलीज होगी 'पठान'


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.


ये भी पढ़ें:-Ayesha Qamar ने शोएब मलिक से अफेयर की अफवाह पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'एक फोटोशूट की वजह से हुई सारी टेंशन'