Gauhar Khan Expected Due Date: गौहर खान और उनके पति, ज़ैद दरबार सातवें आसमान पर हैं क्योंकि इनके घर में जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान 39 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं. जब से गौहर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की अनाउंसमेंट की है तब से उनके फैंस उनकी डिलीवरी डेट जानने के लिए भी काफी बेसब्र हो रहे हैं.


गौहर की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट क्या है?


ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गौहर खान की प्रेग्नेंसी को पांच महीने हो चुके हैं और उनकी एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट अप्रैल 2023 है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.


गौहर खान ने हाल ही में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट


बता दें कि गौहर खान ने 20 दिसंबर, 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. एक्ट्रेस ने अपने आईजी हैंडल पर, पिक्सी डस्ट डिज़ाइन द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर किया था जिसमें गौहर और उनके पति ज़ैद के कैरिकेचर हैं. क्यूट वीडियो के साथ, गौहर ने खुलासा किया था कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने नोट में लिखा था,“बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम. आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. माशा अल्लाह! @pixiedustdesign हमारी शादी से लेकर इस खूबसूरत नई जर्नी तक हम पर अपना बेस्ट दे रहे हैं."






25 दिसंबर 2020 को गौहर ने की थी जैद से शादी


गौहर और जैद ने 25 दिसंबर, 2020 को एक दूसरे को ‘कुबूल है कुबूल है’ का था. गौहर के शौहर जैद एक डांसर है और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर ने अपने निकाह में आइवरी शरारा और डबल दुपट्टा कैरी किया था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी थीं. दूसरी ओर, जैद हाथी दांत की शेरवानी में डैपर लग रहे थे. जब से उनकी शादी हुई है तब से  गौहर और ज़ैद फैंस को अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक देते रहते हैं.


ये भी पढ़ें:-Harman Baweja Become Father: पापा बने 'लव स्टोरी 2050' फेम एक्टर हरमन बावेजा...पत्नी शाशा ने दिया बेटे को जन्म