Ayesha Qamar On Shoaib Affair:  पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं. वहीं अब शोएब की कथित गर्लफ्रेंड आयशा उमर ने आखिरकार पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ अपने अफेयर की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

फोटोशूट की वजह से शोएब-सानिया की शादी में हुई टेंशनसमथिंगहाउते (SomethingHaute) को दिए इंटरव्यू में 41 साल की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि शोएब और सानिया की शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानी की मुख्य वजह शोएब के साथ उनका फोटोशूट है.आयशा ने दावा किया कि फोटोशूट 2021 में हुआ था लेकिन इसका इस्तेमाल मीडिया ने हाल ही में विवाद खड़ा करने के लिए किया और यही वजह है कि लोग उनका नाम शोएब मलिक से जोड़ रहे हैं.

प्रोफेशनल शूट को बता दिया रोमांटिक शूटआयशा के मुताबिक, शोएब के साथ उनका फोटोशूट एक प्रोफेशनल अफेयर था लेकिन कुछ लोगों ने इसे रोमांटिक शूट बताया. आयशा ने आगे कहा कि वह कभी भी शादीशुदा लोगों के मैरिड लाइफ को छोड़कर अफेयर की सराहना नहीं करेंगी. वहीं इससे पहले भी आयशा ने कहा था कि वह शोएब और सानिया दोनों का सम्मान करती हैं और उन्हें शोएब मलिक से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

शोएब और सानिया ने 2010 में की थी शादीबता दें कि शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी और तब से यह जोड़ी दुबई में रह रही है. 2018 में, शोएब और सानिया ने अपने पहले बच्चे इज़हान का वेलकम किया था. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शोएब और सानिया अब साथ नहीं हैं और अपने बेटे की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'