Parveen Babi Affairs: वह कभी 'कालिया' में अमिताभ संग इश्क लड़ाती नजर आईं तो कभी पर्दे पर 'रात बाकी बात बाकी' कर सबको हसीन ख्वाब दिखाती दिखीं. सही समझे आप हम बात कर रहे हैं फिल्मी पर्दे की पहली लेडी सुपरस्टार बनकर उभरी अभिनेत्री परवीन बॉबी की. परवीन बॉबी बॉलीवुड की वह अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपनी सुंदरता से उस जमाने में कहर ढा दिया था. जवानी को अपनी जानेमन बनाने वाली परवीन बॉबी ने फिल्मी पर्दे पर अपने हुस्न का ऐसा जादू चलाया कि जहां भी वह जाती थीं, स्टारडम उनके पीछे-पीछे आता था. लेकिन 'पहली ही नजर में..' सबको दीवाना बनाने वाली यह हसीना असल जिंदगी में बेहद तन्हा थीं. आज परवीन बॉबी के जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको उनकी लव लाइफ से रूबरू कराते हैं.


पहली ही फिल्म से छा गई थीं परवीन बॉबी
4 अप्रैल, 1949 के दिन सौराष्ट्र के जूनागढ़ में मुस्लिम परिवार में जन्मी परवीन बॉबी ने साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'चरित्र' से बॉलीवुड में कदम रख. पहली ही फिल्म से परवीन की खूबसूरती और अदाकारी का जादू दर्शकों के दिलों पर ऐसा चला कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद परवीन बॉबी के सितारों ने उन्हें सिनेमा के आसमान में वह जगह दे दी, जिसे धूमिल कर पाना बेहद मुश्किल था. रूपहले पर्दे पर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को अपने इश्क में पागल कर देने वाली इस अदाकारा की निजी जिंदगी में कई मर्द आए, लेकिन कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.  


जब से तुमको देखा...
फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सफलता का स्वाद चखने वाली परवीन बॉबी की जिंदगी में पहली बार प्यार ने दस्तक डैनी डेंजोंगप्पा के रूप में दी. माना जाता है कि बॉलीवुड का यह खतरनाक विलेन परवीन की जिंदगी का पहला हमसफर था. डैनी की आंखों में देख परवीन बॉबी ने 'जबसे तुमको देखा' इस अंदाज में कहा कि दोनों की बात बन गई. डैनी और परवीन बॉबी करीब चार साल तक एक-दूसरे के इश्क में डूबे रहे, लेकिन अचानक ऐसी हवा चली कि उनका रिश्ता ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.


जब कबीर संग परवीन ने खेला 'चोर सिपाही'
डैनी के जाने के बाद परवीन बॉबी की जिंदगी में फैली 'अशांति' मिटाने के लिए उनका हाथ कबीर बेदी ने थामा. परवीन बॉबी की जिंदगी में कबीर बेदी ने ऐसा आकर्षण पैदा किया कि अभिनेत्री ने उनके साथ मिलकर करीब तीन साल तक प्यार के तराने गाए. दोनों अक्सर एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाले घूमते-फिरते नजर आते थे. आलम तो यह था कि दोनों की निजी तस्वीरें भी खूब वायरल होती थीं. हालांकि, परवीन को कबीर की बांहों में भी वह सुकून नहीं मिला, जिसकी तलाश उन्हें थी. दोनों करीब तीन साल तक रिश्ते में रहे, फिर राहें जुदा हो गईं.


महेश से मिला परवीन को सहारा
डैनी डेंजोंगप्पा और कबीर बेदी के रिश्तों में खता खाई परवीन बॉबी की जिंदगी में तीसरी एंट्री बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की हुई. टूटी हुई परवीन बॉबी को महेश भट्ट का सहारा मिला. यह उस समय की बात थी, जब परवीन बॉबी का नाम देश में बच्चे-बच्चे की जुबान पर था. हालांकि, महेश भट्ट बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की जद्दोजहद में लगे थे. वहीं, दोनों के रिश्ते में आने के कुछ समय बाद ही परवीन बॉबी को मानसिक बीमारी हो गई थी. इस बीमारी का पता लगने के बाद दोनों के रिश्ते के साथ-साथ परवीन बॉबी का करियर भी बिगड़ गया था और वह फिल्मी पर्दे से दूर होने लगीं. परवीन बॉबी के इश्क में डूबे महेश भट्ट ने अभिनेत्री के जीवन पर दो फिल्में भी बनाईं, जिनमें से पहली साल 2006 में आई 'वो लम्हे' थी. वहीं, दूसरी 'अर्थ' थी, जिससे महेश भट्ट ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था.


Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन