Priyanka Chopra On Discrimination In Bollywood: हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वालीं सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड शिफ्ट होने के मामले पर खुलकर बात की है. इस दौरान प्रियंका ने बताया है कि इंडस्ट्री में चलती राजनीति की वजह से उन्हें हॉलीवुड जाना पड़ा. प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के बाद काफी सुर्खियां तेज हुईं. इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा ने इस मामले पर फिर से अपनी बात रखी है. 


अपने बयान पर फिर बोलीं प्रियंका चोपड़ा


सोमवार को प्रियंका चोपड़ा के एक फैन ने उनका लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. प्रियंका का ये वीडियो उनकी आने वाली हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल 2' के प्रमोशन के दौरान की है. इस वीडियो में प्रियंका बॉलीवुड छोड़ने वाले बयान के बारे में बात करती नजर आ रही हैं, जो उन्होंने डैक्स शेफर्ड के पोडकॉस्ट के दौरान दिया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रियंका ने कहा है कि-


'मुझे लगता है कि पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू में मैंने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की है, जब में 10, 15 और 20 साल की थी. मैंने अपने सफर की सच्चाई के बारे में बात की थी. क्योंकि मैं अपने जीवन के उस स्टेज के बारे में बात करने लिए पूरी तरह से आश्वस्त थी. मैंने जो मसहूस किया था उसे साफ तौर बताया.' इस तरह से प्रियंका ने अपने ही बयान पर खुलकर बात की है. 






क्या था प्रियंका का बयान


डैक्स शेफर्ड के पोडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा था कि- 'इंडस्ट्री में हो रही राजनीति की वजह से तंग आकर मैंने हॉलीवुड का रुख किया. मैंने उन लोगों के साथ बीफ भी लिया था. लेकिन बाद मैं मुझसे ही किनारा किया जाने लगा.' प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर तमाम फिल्मी सितारों ने उनका समर्थन किया. मालूम हो कि आने वाले समय में प्रियंका वेब सीरीज 'सिटाडेल 2' (Citadel 2) में नजर आने वाली हैं, जो 28 अप्रैल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो