Parineeti Birthday Wish For Diljit: एक्टर वो पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. उनके इस बर्थडे पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी एक बेहद खास फोटो पोस्ट कर एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है. 

दिलजीत के लिए परिणीति का प्यारभरा बर्थडे पोस्टपरिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में दिलजीत चमकीला के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, परिणीति चमकीला की पत्नी यानी अमरजोत कौर के लुक में हैं. ये फोटो फिल्म चमकीला के शूटिंग के दौरान की है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने इसमें लिखा- मेरा यारा, मेरा प्यारा, मेरा चमकीला. हैप्पी बर्थडे जी....तुम्हें बहुत सारी खुशिंया और अच्छी सेहत मिले...मैं हमारे साथ में गाना गाने को मिस करती हूं...और मैं दुनिया को ये दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती कि हमने चमकीला में क्या बनाया है. 

चमकीला में नजर आएंगे परिणीति और दिलजीतबता दें कि, परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ फिल्म चमकीला में साथ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर दोनों स्टार्स लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ये जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है. ये फिल्म एक पंजाबी कपल सिंगर चमकीला और अमरजीत कौर की जिंदगी पर बेस्ड है. फिल्म में दिलजीत चमकीला और परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ था. वहीं. अब फैैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: इंडियन पुलिस फोर्स के बाद Shweta Tiwari को मिली एक और बड़ी फिल्म, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण के साथ आएंगी नजर