Hrithik Roshan-Saba Azad Pics: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर रवाना हुए थे और अब वेकेशन मनाने के बाद ये सितारे अब देश लौट रहे हैं. बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन भी अपनी लेडी लव सबा आजाद के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाने के बाद मुंबई लौट आए. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

नए साल का जश्न मनाने के बाद मुंबई लौटे ऋतिक-सबाशनिवार की सुबह, ‘फाइटर’ स्टार को सबा के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया और लव बर्ड़्स एक दूसरे की बातों में मशगूल दिखे. इस दौरान ऋतिक और सबा एक बार फिर फैशन गोल सेट करते नजर आए. एयरपोर्ट लुक की बात करें तो ऋतिक रोशन ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ अपने कंधे पर एक बेज कलर का जैकेट कैरी किये नजर आए जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया था. अपने कैज़ुअल आउटफिट को एक्टर ने ब्लैक स्नीकर्स और डार्स सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया था.

वहीं सबा के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वे मैचिंग लेगिंग और ब्लैक शूज के साथ एक ओवरसाइज हूडी स्टाइलिश लग रही थीं.

ऋतिक का हाथ थामे नजर आईं सबा आजादएयरपोर्ट पर ऋतिक और सबा एक दूसरे की बातों में काफी बिजी नजर आए. वहीं सबा ने ऋतिक का हाथ थामा हुआ था. एक दूसरे में खोए ये लव बर्ड्स तेजी से एयरपोर्ट से बाहर निकल गए. कपल की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस इनकी जोड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं.

 

ऋतिक-सबा ने 2022 में रिलेशनशिप किया था कंफर्मऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की डेटिंग की अफवाहें पहली बार जनवरी 2022 में फैली थीं. दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे हुए कैफे से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था. इसके बाद करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश में भी कपल नजर आया. अक्टूबर 2022 में ऋतिक ने पहली बार सबा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था.

ऋतिक रोशन वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 25 जनवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार को घर से बाहर निकालने पर अंकिता लोखंडे हुईं ट्रोल, टीवी के कईं सेलेब्स कर रहे कमबैक की डिमांड