Singham Again: श्वेता तिवारी छोटे पर्दे पर सालों से राज कर रही हैं. उन्होंने साल 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर भी धमाल करने वाली हैं. हाल ही में इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर कल काफी धूमधाम से लॉन्च किया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी इस वेब सीरिज का हिस्सा हैं.


इंडियन पुलिस फोर्स के बाद श्वेता तिवारी को मिली एक और बड़ी फिल्म


'इंडियन पुलिस फोर्स' रोहित शेट्टी की ओटीटी प्लेटफॉर्म में निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है. वहीं श्वेता तिवारी ने एक दिलचस्प खुलासा किया है, उन्होंने एक दिलचस्प शर्त शेयर की जो रोहित ने उनसे तब रखी थी जब वह 'इंडियन पुलिस फोर्स' में काम कर रही थीं. ये किसी दूसरे प्रोजेक्ट का ऑफर था और अब एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी दिखाई देंगी. 'सिंघम 3' में श्वेता तिवारी खुफिया अधिकारी के रोल में दीपिका पादुकोण के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं.


 


सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण, अजय देवगन के साथ दिखाई देंगी श्वेता तिवारी


'इंडियन पुलिस फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्वेता तिवारी ने खुलासा किया कि रोहित शेट्टी ने उनकी अगली कास्टिंग के लिए एक शर्त रखी थी. उन्होंने शर्त रखी कि वह उन्हें एक और प्रोजेक्ट के लिए साइन करेंगे, बशर्ते वह हर दिन इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर खाना लेकर आएं. हालांकि, शेट्टी ने ऐसा कुछ भी किए बिना उन्हें साइन कर लिया.


रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता तिवारी सिंघम अगेन में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगी. श्वेता तिवारी का कहना है कि रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है और जब उन्हें सिंघम अगेन के लिए उनकी टीम से कॉल आया, तो वह बहुत एक्साइटेड हुईं. 


 


 


यह भी पढ़ें: 'मेरे घर राम आए हैं...', भजन के मुरीद हुए PM Modi, जुबिन नौटियाल, मनोज और पायल देव की तारीफ में कही ये बात