Parineeti Raghav Engagement: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक परिणीति चोपड़ा और आम आदमी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सगाई कर एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का इरादा कर चुके हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की सगाई की पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जा रहे हैं. हालांकि पॉलिटिशियन राघव से सात जन्मों का वादा करने जा रहीं परिणीति का एक वीडियो क्लिप खासी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें एक्ट्रेस ये बोलती नजर आ रही हैं कि वो कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी. इसके साथ राघव चड्ढा का एक क्लिप एडिट किया गया है. दोनों के इस क्लिप पर फैंस काफी खुश हैं.

परिणीति और राघव चड्ढा की क्लिप हो रही वायरलपरिणीति और राघव की सगाई के बाद दोनों की एक एडिट की हुई क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें परिणीति कहती नजर आ रही हैं कि वो कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी, इसके बाद राघव चड्ढा का एक क्लिप एड है. जिसमें पहले वो सॉन्ग के लिरिक्स, 'एता नी चलता प्यार सोढ़ियें' गाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद परि बोलती हैं, 'हम्म्म्म्म'. इसके बाद राघव चढ्डा का एक और क्लिप आता है जिसमें वो कह रहे हैं, 'खूब मेहनत करी, डटे रहे, ये हासिल हो गया.'

 

फैंस कर रहे मजेदार रिएक्शनइस क्लिप को देख फैंस मजेदार रिएक्शन कर रहे हैं. जहां कुछ लोग लड़कों को डटे रहने की बात कहते नजर आ रहे हैं तो वहीं कई लोग इसपर मजेदार कमेंट्स शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'फाइनली परिणीति को राजनीति समझ आ गई.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'आई डोंट वांट टू मेरी आदित्य रॉय कपूर एवर.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आम आदमी की पसंद.' इसके अलावा कई लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कल से, रेड कार्पेट पर दिखेंगी अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर