Parineeti Chopra Thanks Note: परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने शनिवार, 13 मई को एक इंटीमेट सेरेमनी में दिल्ली में सगाई की थी. इसके बाद कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी रोका सेरमनी की कई तस्वीरें शेयर की थी. तब से फैंस परिणीति और राघव को जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं राघव के इंगेजमेंट के बाद एक्ट्रेस ने अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बड़ा सा नोट शेयर किया है.

परिणीति ने नोट शेयर कर मीडिया और फैंस का किया थैंक्यूपरिणीति द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए नोट में लिखा गया है, “राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हैं, खासकर हमारी सगाई पर .हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं, और यह जानकर हैरानी होती है कि हमारी दुनिया भी हमारी यूनियन से जुड़ती है. जितना हमने कभी सोचा था उससे भी बड़ा परिवार हमने पा लिया है.

मीडिया को भी परिणीति ने किया थैंक्सहमने जो कुछ भी पढ़ा या देखा है, उससे हम बहुत टच हुए हैं, और हम आप सभी का पर्याप्त शुक्रिया अदा नहीं कर सकते हैं. आप सभी हमारे साथ खड़े हैं, यह जानकर हम इस सफर पर निकले हैं.मीडिया में हमारे अमेजिंग फ्रेंड्स के लिए एक स्पेशल थैंक्स, पूरे दिन वहां रहने और हमें प्रोत्साहित करने के लिए थैंक्यू.

 

इसी साल शादी कर सकते हैं परिणीति-राघवबता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा को मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे. हालांकि कपल ने चुप्पी साधी रही. इस दौरान दोनों कभी एयरपोर्ट पर तो कभी आईपीएल मैच देखते हुए स्पॉट किए गए. वहीं तमाम रुमर्स को सच साबित करते हुए फाइनली परिणीति और राघव ने सगाई कर ही ली. कपल के इसी साल शादी करने की भी खबरें हैं. हालांकि परिणीति और राघव की ओर से इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. फिलहाल फैंस इस प्यारी जोड़ी के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: अनजान इंसान के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक राइड पर निकले Amitabh Bachchan